मध्य प्रदेश

शिशु मंदिर में हुआ ग्रीष्मकालीन व्यक्त्वि विकास शिविर का शुभारंभ

सिलवानी । स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सरस्वती नगर सिलवानी में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान की योजना अनुसार ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व वंदना प्रार्थना कर किया गया ।
विद्यालय के प्राचार्य मयंक लाहौरी द्वारा बताया गया कि 15 दिवसीय इस शिविर में प्रारम्भिक कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया गया है एवं वैकल्पिक विषय के रूप में भैया बहिन मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य आदि में से किसी एक विषय का चयन कर सकते है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित समाजसेवी मोनिका जैन दीदी ने भैया बहिनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर भैया बहिनों के बौद्धिक, मानसिक विकास हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा विद्यार्थियों के रचनात्मक, कलात्मक, सृजनात्मक विकास हेतु यह आवश्यक है कि उन्हें इन विषयों से जोड़ा जाए। वीर शिवाजी शिक्षण समिति के अध्यक्ष अरुण जैन ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिशु मंदिर हमेशा कार्य करता है इसी क्रम यह ग्रीष्मकालीन व्यक्तिव विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार विद्यालय की वरिष्ठ दीदी एवं कार्यक्रम की संयोजक सुशीला सराठे द्वारा किया गया। इस अवसर पर वीर शिवाजी शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष संघर्ष जैन, कार्यक्रम की सहसंयोजक वंदना यादव, विद्यालय के आचार्य आशीष श्रीवास्तव, लीलाराम प्रजापति, देवेंद्र दुबे सहित समस्त विद्यालय परिवार और भैया बहिन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button