क्राइम

भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला चाचा गिरफ्तार जंगल में छिपा बैठा था आरोपी

उमरियापान पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । उमरियापान थाना अंतर्गत परसेल गांव में बीते दिनों दारू मुर्गा की पार्टी करते समय मामूली बाद विवाद के बाद भतीजे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी चाचा को उमरियापान पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को परसेल में जंगल की तरफ भागते हुए पकड़ा। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।
इस संबंध में उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि 3 अप्रैल को थाना क्षेत्र के परसेल निवासी 25 वर्षीय सोनू आदिवासी और उसके रिश्ते के चाचा 45 वर्षीय बद्री उर्फ सारनिया कोल दोनों खेत में जाकर एक साथ शराब और मुर्गे की पार्टी कर रहे थे । घर वापस लौटते समय फूलचंद पटेल के खेत के पास शराब पीने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। हाथापाई के बाद विवाद इतना बढ़ा की चाचा बद्री ने भतीजे सोनू पर कुल्हाड़ी से दनादन प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे वह घायल अवस्था में खेत में पड़ा रहा। घायल भतीजे का अस्पताल में इलाज जारी है। आरोपी चाचा को गिरफ्तार करने के लिए उमरियापान, ढीमरखेड़ा व स्लीमनाबाद थाने से बल बुलाकर जंगल में सर्चिंग की गई । आरोपी दो दिन तक जंगल में ही छिपा बैठा था, उसे बाद में घेराबंदी करते हुए जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया ।

Related Articles

Back to top button