मध्य प्रदेश

विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा सांची, सिलवानी तथा भोजपुर में 7 मई को होगा मतदान

मतदान दलों को वितरित की गई मतदान सामग्री, कलेक्टर तथा एसपी ने लिया जायजा
रायसेन । लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण में लोकसभा क्षेत्र 18-विदिशा में शामिल जिले की विधानसभा सांची, सिलवानी और भोजपुर के मतदान केन्द्रों पर मंगलवार 7 मई 2024 को मतदान होगा। मंगलवार को इन तीनों विधानसभाओं में मतदान सामग्री वितरण हेतु निर्धारित स्थलों पर मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर बसों के माध्यम से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। सांची विधानसभा अंतर्गत मतदान सामग्री वितरण स्थल स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन में, भोजपुर विधानसभा अंतर्गत शासकीय वीर सावरकर महाविद्यालय औबेदुल्लागंज तथा सिलवानी विधानसभा अंतर्गत शासकीय आईटीआई बेगमगंज में मतदान दलों को मतदान सामग्री प्रदाय कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल द्वारा रायसेन में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पहुंचकर मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तथा सांची विधानसभा की सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंजू पवन भदौरिया भी उपस्थित रहीं। कलेक्टर अरविंद दुबे ने सामग्री वितरण कक्षों में जाकर मतदान दलों से उन्हें आवंटित मतदान केन्द्र, मतदाताओं की संख्या, मतदान हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में संवाद कर सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दीं। इसके उपरांत कलेक्टर अरविन्द दुबे तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल द्वारा सिलवानी विधानसभा के मतदान सामग्री वितरण स्थल शासकीय आईटीआई भवन पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों से संवाद कर सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दीं।
तीन विधानसभाओं में मतदान समाग्री वितरण स्थलों पर मतदान सामग्री वितरण के लिए समुचित व्यवस्था की गईं। मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को ईवीएम तथा व्हीव्हीपेट मशीन वितरित करने हेतु प्रातःकाल राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गए। इसके उपरांत पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सामग्री को क्रमवार मतदान सामग्री वितरण टेबिलों पर पहुंचाया गया। मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र के लिये एक-एक टेबल लगाई गई, ताकि मतदान कर्मी आराम से बैठकर मतदान सामग्री प्राप्त कर सकें और इत्मीनान से उसका मिलान कर सकें। मतदान कर्मियों की सहायता के लिये हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई थी। सामग्री वितरण स्थल पर चिकित्सा दल भी सभी आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहे। मतदान सामग्री प्राप्त होने के उपरांत मतदान दलों को वाहनों के माध्यम से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। अनेक मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों का फूलमाला पहनाकर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
जिले की तीनों विधानसभाओं में हैं कुल 759302 मतदाता
संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा में शामिल रायसेन जिले की तीनों विधानसभाओं भोजपुर, सांची तथा सिलवानी में कुल 759302 मतदाता हैं। इनमें 394483 पुरूष मतदाता, 364807 महिला मतदाता तथा 22 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं।
भोजपुर विधानसभा में कुल 260639 मतदाता हैं, जिनमें 135203 पुरूष मतदाता, 125423 महिला मतदाता और 13 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 928, इपी रेशो 68.08, पीडब्ल्यूडी मतदाता 3315, 18 से 19 वर्ष के 8402 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3130 मतदाता और 109 सर्विस मतदाता हैं।
सांची विधानसभा में कुल 268723 मतदाता हैं, जिनमें 139554 पुरूष मतदाता, 129172 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 926, इपी रेशो 64.54, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2794, 18 से 19 वर्ष के 9835 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3606 मतदाता और 182 सर्विस मतदाता हैं।
सिलवानी विधानसभा में कुल 229940 मतदाता हैं, जिनमें 119726 पुरूष मतदाता, 110212 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 921, इपी रेशो 64.48, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2015, 18 से 19 वर्ष के 9665 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 2914 मतदाता और 70 सर्विस मतदाता हैं।
तीनों विधानसभाओं में 918 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
लोकसभा निर्वाचन- 2024 अंतर्गत विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले की तीन विधानसभाओं भोजपुर, सांची तथा सिलवानी में कुल 918 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 18- विदिशा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र भोजपुर में 310 मतदान केन्द्र, सांची में 332 मतदान केन्द्र तथा सिलवानी में 276 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिले की तीनों विधानसभाओं में कुल 918 मतदान केन्द्रों पर 7 मई को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु रिजर्व सहित कुल 1010 मतदान दल गठित किए गए हैं। तीनों विधानसभाओं में 10-10 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जिनमें महिला मतदानकर्मियों द्वारा मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button