मध्य प्रदेश

विदिशा लोकसभा में शामिल भोजपुर, सांची तथा सिलवानी विधानसभा में 73.39 प्रतिषत मतदाताओं ने किया मतदान

77.06 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 69.43 प्रतिशत महिला मतदाता और 47.62 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने किया मतदान
रायसेन । लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 18-विदिशा में शामिल भोजपुर, सांची तथा सिलवानी विधानसभा में सभी 918 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। चाहे वृद्ध हो या युवा मतदाता या महिला मतदाता सभी मतदान करने के लिए उत्साहित थे। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें देखीं गईं। मतदान केन्द्रों पर युवाओं से लेकर वयोवृद्ध मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे नहीं रहे और उन्होंने पूरे उत्साह के साथ मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारी निभाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल द्वारा मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने बताया कि विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के भोजपुर, सांची तथा सिलवानी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। हर आयु वर्ग के मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने खासे उत्साहित थे। भोजपुर, सांची तथा सिलवानी विधानसभा में कुल 73.39 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 77.06 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 69.43 प्रतिशत महिला मतदाता और 47.62 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। इन तीनों विधानसभाओं में कुल 558912 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 304739 पुरूष मतदाता, 254163 महिला मतदाता और 10 अन्य मतदाता शामिल हैं।
कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु आने वाले दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैम्प सहित सभी जरूरी इंतजाम किए गए। वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं को लाइन से हटकर पहले मतदान की सुविधा भी दी गई। सभी मतदान केन्द्रों पर छाया, बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध रहीं। मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए आने वाले नवीन मतदाताओं तथा वृद्ध मतदाताओं का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।
विधानसभावार मतदान की जानकारी
जिले के भोजपुर विधानसभा में कुल 74.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें 77.54 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 71.70 प्रतिशत महिला मतदाता तथा 50 प्रतिशत अन्य मतदाता शामिल हैं। सांची विधानसभा में कुल 72.65 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें 76.69 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 68.30 प्रतिशत महिला मतदाता और 57.14 प्रतिशत अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार सिलवानी विधानसभा में कुल 72.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें 76.93 प्रतिशत पुरूष मतदाता तथा 68.19 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं।
भोजपुर विधानसभा में 195758 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 105339 पुरूष मतदाता, 90403 महिला मतदाता तथा 6 अन्य मतदाता शमिल हैं। सांची विधानसभा में कुल 195819 मतदाताओं ने मतदान किया है। इनमें 107297 पुरूष मतदाता, 88518 महिला मतदाता और 04 अन्य मतदाता शामिल हैं। सिलवानी विधानसभा में कुल 167345 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 92109 पुरूष मतदाता तथा 75242 महिला मतदाता शामिल हैं।
कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ ने लाइन में लगकर किया मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल तथा जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने लोकसभा क्षेत्र 18-विदिशा में शामिल रायसेन जिले की सांची विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक-123 शास. एकीकृत हाईस्कूल भवन कलेक्ट्रेट कॉलोनी वार्ड नम्बर-04 पहुंचकर मतदान किया। इसके पश्चात उन्होंने मतदान केन्द्र पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली तथा तीनों विधानसभाओं के सभी मतदाताओं से अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की।
मतदान केन्द्रों पर आकर्षण का केन्द्र बने सेल्फी पाइंट
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल रायसेन जिले के भोजपुर, सांची तथा सिलवानी विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान केन्द्रों पर लगाए गए सेल्फी प्वाइंट मतदाताओं के आकर्षण का केन्द्र रहे। इस प्रकार के नवाचारों ने विशेषकर युवा वर्ग के लिए लोकतंत्र के महापर्व को रुचिकर बनाया है। मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करने के पश्चात स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के साथ सेल्फी पाइंट में खड़े होकर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की गई। लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्साह रहा तथा उनके द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की गई।
लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार सहभागी बन गौरवान्वित हुए नवीन मतदाता
विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र सांची, सिलवानी तथा भोजपुर में मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी है। सांची विधानसभा अंतर्गत रायसेन नगर में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्थित मतदान केन्द्र 139 पर नवीन मतदाता नीलेश पाटकर तथा अंकिता पाटकर ने पहली बार मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार सहभागी बनने पर हम बहुत गौरवान्वित है। युवा मतदाताओं ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। यह हमारा अधिकार होने के साथ-साथ लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य भी है। हमारे द्वारा किए गए मतदान से ही जनप्रतिनिधि का चुनाव होता है। इसलिए हमें स्वविवेक से बिना किसी दबाव के योग्य उम्मीवादर को वोट देना चाहिए।
तीन पीढ़ी के सदस्यों ने एक साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर किया मतदान
लोकतंत्र के महापर्व में वृद्ध मतदाता भी सजग प्रहरी की भूमिका निभाने में पीछे नहीं रहे। वृद्ध मतदाताओं ने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया तथा लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी निभाई। रायसेन के नगर के वार्ड नम्बर-4 निवासी शतायु मतदाता सूरज बाई ने अपनी बहू तथा पोते राकेश नामदेव उम्र 37 वर्ष के साथ अपने मतदान केन्द्र क्रमांक-123 शास.एकीकृत हाईस्कूल भवन कलेक्ट्रेट कालोनी वार्ड नम्बर-4 रायसेन पहुंचकर मतदान किया।
इसी प्रकार रायसेन के वार्ड नम्बर-15 निवासी संतोष पाण्डे उम्र 45 वर्ष अपनी मॉ 70 वर्षीय रामवति पाण्डे, पत्नि मीना पाण्डे उम्र 43 वर्ष, पुत्री और फर्स्ट टाईम वोटर 19 वर्षीय आकृति पाण्डे, भतीजी फर्स्ट टाईम वोटर 19 वर्षीय प्रांजली पाण्डे तथा भतीजे रचित पाण्डे के साथ अपने मतदान केन्द्र क्रमांक-153 शासकीय स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय पूर्वी भाग पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं तथा वृद्ध मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर तथा सहायक की व्यवस्था की गई है, जिससे कि वह सहज रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। इसके अतिरिक्त वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को पंक्ति से हटकर सीधे मतदान करने की सुविधा दी गई।
88 वर्षीय सुरेन्द्र पाल तथा 85 वर्षीय सावित्री बाई ने किया मतदान
विदिशा लोकसभा में शामिल रायसेन जिले की सांची विधानसभा अंतर्गत शासकीय स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय रायसेन में स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र के सजग प्रहली 88 वर्षीय सुरेन्द्रपाल सिंह ने मतदान किया। इसी प्रकार वार्ड नम्बर-4 शसकीय हाईस्कूल कलेक्ट्रेट कालोनी स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर 85 वर्षीय सावित्री बाई ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।
दिव्यांग मतदाता हासिम ने ट्रायसकिल से मतदान केन्द्र पहुंचकर किया मतदान
विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल रायसेन जिले के सांची विधानसभा अंतर्गत रायसेन में मतदान केन्द्र क्रमांक 144 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में दिव्यांग मतदाता हासिम खान ने ट्रायसकिल से पहुंचकर मतदान कर लोकतंत्र के सजग प्रहरी होने की कर्तव्य निभाया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जब वह मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं। लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है, इसलिए सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान अवश्य करें।
जनजाति वर्ग के मतदाताओं ने पारम्परिक परिधान में पहुंचकर किया मतदान
लोकतंत्र के महापर्व में जनजाति वर्ग के मतदाताओं ने अपने पारम्परिक परिधान में मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। सांची विधानसभा अंतर्गत ग्राम बीदपुरा निवासी जनजाति वर्ग के श्री कैलाश सहरिया तथा उनकी पत्नी पारम्परिक परिधान पहनकर मतदान केन्द्र क्रमांक-91 शासकीय माध्यमिक शला बीदपुरा पहुंचे तथा मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार सांची विधानसभा अंतर्गत ग्राम सदालतपुर निवासी गौड़ जनजाति के मनीष कुमार तथा उनकी पत्नी रामसखी ने पारम्परिक परिधान पहनकर मतदान केन्द्र क्रमांक-118 एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला सदालतपुर पहुंचकर मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया।
संसदीय क्षेत्र 18- विदिशा में शामिल रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र सांची के मतदान केंद्र क्रमांक-149 शास. उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन पहुंचकर लोहापीटा वर्ग की मतदाता रामबाई, सोना बाई, नयना बाई, कमल बाई, नवल सिंह तथा अजय सिंह ने मतदान किया।
पिंक बूथ पर महिला मतदान कर्मियों ने सम्पन्न कराया मतदान
जिले की विधानसभा सांची, सिलवानी तथा भोजपुर में 10-10 पिंक बूथ बनाए थे। इन मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई गई थी तथा उन्हीं के द्वारा सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। आदर्श मतदान केन्द्र/महिला मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मित्र, हेल्प डेस्क, मेडिकल हेल्प, मतदाता प्रतीक्षा केन्द्र तथा मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी। यहां आने वाले मतदाताओं को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही मतदाताओं से फीडबैक भी लिया गया।

Related Articles

Back to top button