पर्यावरणमध्य प्रदेश

दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं पकड़ में आया मगरमच्छ

वाइल्ड लाइफ की तीन सदस्यीय की टीम जबलपुर से रेस्क्यू करने पहुंची
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया 1

उमरियापान । उमरियापान स्थित जमुनहा तालाब में दो मगरमच्छों ने करीब 20 दिनों से डेरा जमाए हुए है। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है, क्योकि तालाब किनारे बने पान बरेजों में सिंचाई करने वाले किसानों में लगातार भय का वातावरण बना हुआ है। किसानों द्वारा मगरमच्छों की सूचना वन परिक्षेत्र कार्यालय उमरियापान को दी गई। मंगलवार को रेस्क्यू लाइफ़ की तीन सदस्यीय टीम जबलपुर से रेस्क्यू करने पहुंची । टीम में वनरक्षक रामफल पटेल, भगवान राम गुप्ता, विनोद मांझी, सर्प एवं वन प्राणी विशेषज्ञ धनंजय घोस शामिल रहे। मंगलवार सुबह 10 से मगरमच्छों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। वाइल्ड लाइफ़ टीम के सदस्यों को मगरमच्छ पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। इसके वावजूद वाइल्ड लाइफ़ टीम की पकड़ में नहीं आया मगरमच्छ। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को लालच देने के लिए मांस के टुकड़े और जिंदा मुर्गा भी आटोमेटिक पिंजड़े में रखा गया । लेकिन दो दिन तक मगरमच्छों को पकड़ने में टीम असफल रही । पान कृषकों ने बताया कि 20 दिन पहले मगरमच्छ तालाब के बीच बने टापू में झाड़ियों के बीच धूप सेंकते हुए मिले थे। जिसके बाद क्षेत्र में मगरमच्छ होने की चर्चा होने लगी। लेकिन उन्हें केवल मगरमच्छ के निशान मिले, मौके में ग्रामीणों ने बताया कि हल्की धूप होने पर वह पानी से निकलता है और धूप सेंकता है आसपास मवेसी भी गर्मी के समय पानी पीने उसी जगह से जाते है जिससे उनकी सुरक्षा भी खतरे में है, पान कृषकों द्वारा मगरमच्छ की फ़ोटो भी मोबाईल के माध्यम से ली।
वन विभाग ने ग्रामीणों को हिदायत भी दी कि उक्त स्थान के आसपास नहाने न जाये रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

  1. ↩︎

Related Articles

Back to top button