क्राइम

हत्या का प्रयास के आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
नोहटा । दमोह जिले के थाना नोहटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 7 मई को नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम घुटकुंआ मे सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला रेखा लोधी पति सत्येन्द्र सिंह लोधी निवासी ग्राम घुटकुआं की आग से जलकर जिला अस्पताल दमोह से रेफर होकर जबलपुर मे इलाजरत है, जो उक्त सूचना पर तस्दीक हेतु जबलपुर पहुंचकर आहता रेखा लोधी के कथन लेख किये गये, जिसने बताया कि मेरे पति सत्येन्द्र सिंह लोधी द्वारा मुझे जान से मारने की नियत से डीजल डालकर एवं चुल्हे में धकेल दिया था. जो पीडिता के कथन के आधार पर थाना नोहटा में अपराध क्रमांक 272/24 धारा 307 भादवि की कायमी की गई. प्रकरण संवेदनशील होने से पुलिस अधीक्षक दमोह सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा द्वारा प्रकरण के निराकरण हेतु निर्देशित किया जा रहा था, जो एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवीसींग ठाकुर द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये, जो थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई, जो कायमी के 12 घंटे मे आरोपी सत्येन्द्र सिंह लोधी पिता जीवन सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम घुटकुआ थाना नोहटा को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर, मंच प्रभारी बनवार सउनि मनीष यादव, एएसआई अलजार सिंह,प्र.आर. सत्येन्द्र सिंह, प्र.आर. गणेश प्रसाद, आर. राघवेंद्र प्रजापति, रोहित राजपूत, आर. कुलदीप सोनी, आर. मणिवालेप्पा की अहम भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button