मध्य प्रदेश

एमपी लोकसभा चुनाव : इस सीट में फिर होगा मतदान, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

एमपी के बैतूल जिले में EVM मशीन जल जाने की वजह से चार पोलिंग बूथ में फिर होगा मतदान चुनाव आयोग ने जारी किया रीपोलिंग का आदेश
भोपाल । मध्य प्रदेश में 7 मई मंगलवार को तीसरे चरण के चुनाव दौरान मतदान दल के वापस लौटते समय बैतूल जिले में बस में आग लग गई थी जिसके कारण चार EVM व VVPAT मशीन जलकर खाक हो गई थी । इस बस में 36 लोग सवार थे लोकसभा थे सुरक्षा कर्मियों ने कई मशीनों को बाहर निकाल लिया लेकिन चार मशीन आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई इसके बाद बैतूल कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी थी।
जांच दौरान पाया गया कि चार पोलिंग बूथ कि EVM मशीन इस घटना में जलकर खाक हो गई हैं जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन चारों पोलिंग बूथ पर फिर से रीपोलिंग करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक 10 मई को सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी और 9 में को मतदान दल रवाना होंगे. आयोग के निर्देश के आधार पर राजापुर बूथ नंबर 275, दुदर रैयत बूथ नंबर 276, कुंडा बूथ नंबर 279 और चिखलीमल बूथ नंबर 280 में फिर से मतदान कराया जाएगा।
मतदान दल को वापस लेकर लौट रही इस बस में कुल 36 मतदान कर्मी सवार थे इस दौरान पोलिंग बूथ की सामग्री भी रखी हुई थी. आग लगने की घटना के बाद कई EVM मशीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन चार ईवीएम मशीन जलकर खाक हो गई थी।
घटना की खबर पढ़ने के लिए किल्क करें

मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने बाहर कूदकर बचाई जान

Related Articles

Back to top button