मध्य प्रदेश

आकाशीय बिजली की चपेट में आए 8 मजदूर, जिला अस्पताल में भर्ती, सभी की हालत ठीक

एसडीएम आरएल बागरी ने अस्पताल पहुंचकर ली जानकारी1
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बडयाऊ गांव में टावर के नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन से अधिक मजदरों को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां ड्यूटीरत डॉक्टर रेड्डी ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले सभी मजदूरों का इलाज कर भर्ती किया है।
डॉ रेड्डी ने बताया कि सभी मजदूरों की हालत ठीक है, सभी का इलाज चल रहा है. तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने की खबर जिला पुलिस प्रशासन को लगने पर प्रशासन से एसडीएम दमोह आरएल बागरी भी दमोह जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने आकाशीय बिजली की चपेट में आए सभी मजदूरों से जानकारी ली. आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले भीकमसिंह लोधी, टेकसिंह, डेलनसिंह, देवेंद, भरतसिंह, छुट्टन, रामू, सोनू को रोजगार सचिव प्रताप सिंह ने भर्ती कराया।

  1. ↩︎

Related Articles

Back to top button