मध्य प्रदेश

रायसेन जिले में तीन चरणों में होंगे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव- कलेक्टर अरविंद दुबे

चुनाव की तैयारियां शुरू, जिले की 494 ग्राम पंचायतों में हैं कुल 739556 मतदाता
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके कराए जाएंगे। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा त्रि-स्तरीय चुनाव कराए जाने तैयारियां बड़े स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है।
इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार दुबे ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जो कि परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेगी।
तीन चरणों में कराए जाएंगे जिले में चुनाव….
कलेक्टर दुबे ने पंचायतों के आम निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया कि जिले में तीन चरणों में निर्वाचन सम्पन्न होंगे। प्रथम चरण में सांची तथा सिलवानी विकासखण्ड में, द्वितीय चरण में बाड़ी तथा औबेदुल्लागंज विकासखण्ड में एवं तृतीय चरण में गैरतगंज, बेगमगंज और उदयपुरा विकासखण्ड में निर्वाचन होगा। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से सम्पन्न होगा। पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन उपरांत मतपेटी के माध्यम से एवं जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से सम्पन्न होगा।
पंचायत चुनाव में आमसभा, रैली, जुलूस के लिए लेनी होगी अनुमति….
कलेक्टर दुबे ने आगे कहा कि रायसेन जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। निर्वाचन के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए सभा, रैली, जुलूस आदि आयोजन के पूर्व सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
कोविड से बचाव के किए जाएंगे व्यापक इंतजाम ….,
उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मतदान दल के सदस्यों को मास्क, फेसशील्ड, ग्लब्स सेनेटाईजर दिया जाएगा। मतदाताओं के मतदान केन्द्र पर प्रवेश के पूर्व हाथ धोने के लिए साबुन-पानी तथा सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी एवं मतदान के दौरान प्रयोग लिए ग्लब्स प्रदान किए जाएंगे। कोविड संक्रमित मतदाता, मतदान के अंतिम घण्टे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी की निगरानी में मतदान कर सकेंगे। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान कोविड से बचाव के प्रबंध के लिए सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिले की 494 ग्राम पंचायतों में हैं कुल 739556 मतदाता….
जिले में एक जनवरी 2021 की स्थिति में त्रि-स्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को चुका है। अद्यतन सूची के अनुसार जिले के सातों विकासखण्डों की 494 ग्राम पंचायतों में कुल 739556 मतदाता हैं जिनमें 391640 पुरूष मतदाता, 347892 महिला मतदाता एवं 24 अन्य मतदाता शामिल हैं। साँची विकासखण्ड की 77 ग्राम पंचायतों में 237 मतदान केन्द्र हैं तथा कुल मतदाताओं की संख्या 128410 है जिनमें 67341 पुरूष मतदाता, 61064 महिला मतदाता तथा पांच अन्य मतदाता शामिल हैं। गैरतगंज विकासखण्ड की 51 ग्राम पंचायतों में 141 मतदान केन्द्र हैं तथा कुल मतदाताओं की संख्या 79649 है जिनमें 42428 पुरूष मतदाता, 37217 महिला मतदाता एवं चार अन्य मतदाता शामिल हैं। बेगमगंज विकासखण्ड की 60 ग्राम पंचायतों में 153 मतदान केन्द्र हैं तथा कुल मतदाताओं की संख्या 82261 है जिनमें 44033 पुरूष मतदाता, 38227 महिला मतदाता एवं एक अन्य मतदाता शामिल है। इसी प्रकार सिलवानी विकासखण्ड की 67 ग्राम पंचायतों में 175 मतदान केन्द्र हैं तथा कुल मतदाताओं की संख्या 99380 है। जिनमें 52060 पुरूष मतदाता तथा 47320 महिला मतदाता शामिल हैं। उदयपुरा विकसखण्ड की 68 ग्राम पंचायतों में 177 मतदान केन्द्र हैं तथा 99471 मतदाता हैं, जिनमें 52865 पुरूष मतदाता, 46603 महिला मतदाता और तीन अन्य मतदाता शामिल हैं। बाड़ी विकासखण्ड की 103 ग्राम पंचायतों में 274 मतदान केन्द्र हैं तथा कुल मतदाताओं की संख्या 146957 है। जिनमें 78592 पुरूष मतदाता, 68363 महिला मतदाता एवं दो अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी तरह औबेदुल्लागंज विकासखण्ड की 68 ग्राम पंचायतों में 204 पंचायत केन्द्र हैं तथा कुल मतदाताओं की संख्या 103428 है। जिनमें 54321 पुरूष मतदाता, 49098 महिला मतदाता एवं 09 अन्य मतदाता शामिल हैं
17 जिला पंचायत वार्ड, 142 जनपद वार्ड, 494 ग्राम पंचायत और 8581 पंच वार्ड के लिए निर्वाचन….,

कलेक्टर दुबे ने कहा कि मार्च-2022 तक कार्यकाल पूर्ण करने वाले पदों को शामिल करते हुए वर्तमान में त्रि-स्तरीय पंचायतों के तहत जिला पंचायत वार्डो के 17, जनपद पंचायत वार्डो के 142, ग्राम पंचायत के 494 तथा पंच के 8581 पद रिक्त हैं। इनमें सॉची जनपद के तहत 25 जनपद पंचायत वार्ड, 77 ग्राम पंचायत तथा 1392 पंच वार्ड, गैरतगंज जनपद के तहत 14 जनपद पंचायत वार्ड, 51 ग्राम पंचायत तथा 858 पंच वार्ड, बेगमगंज जनपद के तहत 15 जनपद पंचायत वार्ड, 60 ग्राम पंचायत तथा 1038 पंच वार्ड रिक्त हैं। इसी प्रकार सिलवानी जनपद के तहत 19 जनपद पंचायत वार्ड, 67 ग्राम पंचायत तथा 1185 पंच वार्ड, उदयपुरा विकासखण्ड के तहत 20 जनपद पंचायत वार्ड, 68 ग्राम पंचायत तथा 1180 पंच वार्ड, बाड़ी विकासखण्ड के तहत 25 जनपद पंचायत वार्ड, 103 ग्राम पंचायत तथा 1765 पंच वार्ड एवं औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत के तहत 24 जनपद पंचायत वार्ड, 68 ग्राम पंचायत , 1163 पंच वार्ड में निर्वाचन होगा।
विभिन्न पदों के लिए मतपत्रों के अलग-अलग रंग निर्धारित….
कलेक्टर दुबे ने कहा कि आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में विभिन्न पदों के लिए मतपत्रों का रंग निर्धारित है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला रंग, सरपंच पद के लिए नीला रंग तथा पंच पद के लिए सफेद रंग निर्धारित है। जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखण्ड मुख्यालय पर तथा पंच एवं सरपंच पद के लिए विकासखण्ड मुख्यालय और कलस्टर मुख्यालय पर नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे।
सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक शांतिपूर्ण होगा मतदान…
कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान का समय पसुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।मतदान के लिए मतदाता को आयोग द्वारा विहित 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। पंच एवं सरपंच पद की मतगणना मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र पर ही की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए ईव्हीएम से मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। पंच और सरपंच पद की मतगणना का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण उपरांत जिला मुख्यालय पर सारणीकरण करते हुए निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। प्रेस वार्ता में अपर कलेक्टर अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद सहित प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button