धार्मिक

श्रीरामलीला महोत्सव,,, प्रभु श्री राम ने किया ताड़का का वध, गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या को तारा

वन में जाए ताड़का मारी, गौतम नारी अहिल्या तारी..
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
रायसेन शहर वार्षिक श्री राम लीला महोत्सव में शनिवार को ताड़का वध अहिल्या तारन की लीला का मैदानी मंचन कलाकारों ने द्वारा किया गया। लीला का मंचन देखने के लिए दर्शकों की भीड़ मेला ग्राउण्ड में जुटी।वार्षिक श्री रामलीला महोत्सव के चलते तीसरे दिवस शनिवार को रामलीला के स्थानीय कलाकारों द्वारा ताड़का वध एवं अहिल्या तारण प्रसंग की भव्य प्रस्तुति रामलीला मैदान में दी गई । जिसे देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक रामलीला मैदान पहुंचे प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार राजा दशरथ के दरबार में महर्षि गुरु विश्वामित्र पहुंचते हैं ।और उनसे उनके पुत्र राम लक्ष्मण को उन्हें सौंपने की बात कहते हैं ।ताकि इन दोनों क्षत्रीय राजकुमारों गुरुकुल की शिक्षा संस्कार गुरु दीक्षा और धनुर्विद्या में निपूण हो सकें।जिस पर राजा दशरथ ने विचार करते हुए गुरु विश्वामित्र के कहे अनुसार अपने पुत्र राम लक्ष्मण को उनके साथ भेज देते हैं । क्योंकि गुरु विश्वामित्र को ताड़का नामक राक्षसी जो यज्ञ हवन जैसे कार्यक्रमों में रोड़ा बन रही थी ।असुर शक्तियों को मिटाने के लिए गुरु विश्वामित्र ने राम लक्ष्मण को अपने साथ ले जाकर ताड़का नामक राक्षसी का वध कराया ।इसके बाद भगवान श्रीराम ने गौतम ऋषि की श्रापित नारी अहिल्या जो शिला बनी थी उसे राम ने अपने चरण रज से तारा ।इस प्रकार से भगवान श्रीराम ने ताड़का से काफी देर तक युद्ध किया अंत में श्री राम ने अपने बाणों से ताड़का सुबाहू का वध कर दिया ।और फर के ब बाण से मारिच को लंका भेजा। इस पर गुरु विश्वामित्र बहुत खुश हुए।
रामलीला में धनुष यज्ञ की लीलाआज….
श्री रामलीला में 19 रविवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धनुष यज्ञ की मनमोहक प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों द्वारा की जाएगी जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे बाजार का दिन होने के कारण आसपास के ग्रामीण श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में रामलीला देखने के लिए आएंगे इस आकर्षक प्रसंग की भव्य प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button