मध्य प्रदेश

अकादमिक समन्वयकों जनशिक्षकों का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर आयोजित

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। समग्र शिक्षा अभियान की समावेशित शिक्षा के अंतर्गत अकादमिक समन्वयकों जन शिक्षकों का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर डाइट भवन और जिला शिक्षा केन्द्र में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर 22 से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।डीपीसी सीबी तिवारी ने बताया कि 22 दिसंबर को बाड़ी उदयपुरा और गैरतगंज के 65 अकादमिक समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया।इसके बाद शुक्रवार 23 दिसंबर को बेगमगंज और ओबेदुल्लागंज और 24 दिसंबर शनिवार को साँची और सिलवानी के बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए संचालित गतिविधियों दिव्यांगों के हक अधिकार संरक्षण अधिनियम दिव्यांग बच्चों को अकादमिक सहायता और दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता को कैसे कम की जाए। अगर बच्चा गंभीर दिव्यांगता से पीड़ित हैं और स्कूल जाने में असमर्थ हैं।उन्हें घर में रहकर ही कैसे शिक्षा प्रदान की जाए।इसकी विस्तृत जानकारी एपीसी आईईडी एसआर श्रीवास्तव, अभिलाषा विश्वकर्मा, रचना गुप्ता, जितेंद्र केतोघनिया, सत्यनारायण मेहरा सहित चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को भी बुलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button