मध्य प्रदेश

जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह

रायसेन, । त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2021-22 निर्वाचन कार्यक्रम के तहत पहले और दूसरे चरण में जिले के चार विकासखण्डों सॉची, सिलवानी, बाड़ी और औबेदुल्लागंज में जिला पंचायत सदस्य के 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 47 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) श्री अरविन्द दुबे द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थिता से नाम वापसी के अंतिम दिवस 23 दिसम्बर को अपरान्ह 03 बजे के पश्चात जिला पंचायत सदस्य पद हेतु निर्वाचन के लिए विधि मान्य 47 अभ्यर्थियों की सूची तैयार करते हुए उन्हें निर्वाचन प्रतीक आवंटित किए गए।
जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 के लिए अभ्यर्थी अरूण बाई को चुनाव चिन्ह तीर कमान, श्रीमती बबली मुकेश शाक्या को दो पत्तियां, गीता बाई को ऊगता सूरज, ममता/लक्षमीनारायण को पतंग, मुन्नी बाई जोहरे को छाता, पार्वती बाई पत्नि कोमल को गाड़ी, प्रीति (सुभाष बाबू) ठाकुर को लालटेन, अंगूरी सरस्वती बाई चौधरी को फावड़ा और बेलचा तथा विमला बाई को बिजली का बल्ब चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 के लिए अभ्यर्थी बीना सुनील शर्मा को तीर कमान, कृष्णा बाई अर्जुन सिंह को दो पत्तियां, श्रीमती मालती मिथलेश कुमार पटेल को ऊगता सूरज, ओमवती बालकिशन सेन को पतंग, श्रीमती शशि पटेल को छाता तथा श्रीमती ऊषा सदाराम को गाड़ी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 के लिए अभ्यर्थी पूजा राकेश चौकसे को चुनाव चिन्ह तीर कमान, श्रीमती रामदेवी लक्ष्मण सिंह लोधी को दो पत्तियां तथा रेखा राजेन्द्र सिंह बघेल को ऊगता सूरज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 के लिए अभ्यर्थी श्रीमती आशा पंकज शर्मा को चुनाव चिन्ह तीर कमान, भारती मनीष रघुवंशी को दो पत्तियां, हर्षिता महेन्द्र पुरी गोस्वामी को ऊगता सूरज, अरविंद निरंजना सिंह को पतंग तथा संगीता रघुवंशी को चुनाव चिन्ह छाता आवंटित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 के लिए अभ्यर्थी हाकमसिंह बारिबा को चुनाव चिन्ह तीर कमान, लक्ष्मीनारायण को दो पत्तियां तथा राकेश उईके को चुनाव चिन्ह ऊगता सूरज आवंटित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 के लिए अभ्यर्थी जितेन्द्र सिंह ठाकुर को चुनाव चिन्ह तीर कमान, नन्हेवीर सिंह किशनपुर को दो पत्तियां, पुष्पेन्द्र सिंह को ऊगता सूरज, राजकुमार चौहान को पतंग तथा रेवेन्द्र सिंह को छाता चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 के लिए अभ्यर्थी अंगूरी बाई रामदीन को चुनाव चिन्ह तीर कमान, मालती रामसेवक को दो पत्तियां, रूपबती को ऊगता सूरज, स्वप्निला (सपना)शिव गोविन्द एडवोकेट को पतंग तथा त्रिवेणी को चुनाव चिन्ह छाता आवंटित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 के लिए अभ्यर्थी दीपा प्रहलाद सरयाम को चुनाव चिन्ह तीर कमान, मालती बाई को दो पत्तियां, राधा इरपाचे को ऊगता सूरज तथा सीमा पोर्ते को चुनाव चिन्ह पतंग आवंटित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 के लिए अभ्यर्थी दुर्गावती को चुनाव चिन्ह ऊगता सूरज, सोनाली को दो पत्तियां तथा सुरेखा बाई इमरत सिंह दरबार को चुनाव चिन्ह ऊगता सूरज आवंटित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 के लिए अभ्यर्थी चन्द्रशेखर माहेश्वरी को चुनाव चिन्ह तीर कमान, गंगाराम कीर को दो पत्तियां, गनगत सिंह लोधी को ऊगता सूरज तथा अभ्यर्थी संजय शर्मा को चुनाव चिन्ह पतंग आवंटित किया गया है।

Related Articles

Back to top button