नशे में लिप्त व्यक्ति अपने साथ ही वह परिवार का नाश भी कर देता है

सिलवानी । नशे से दूरी है जरूरी’अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन ग्राम सियरमऊ के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में
छात्रावास की वार्डन और सिलवानी थाना प्रभारी पूनम सविता ने छात्र-छात्राओं को नशा न करने का संकल्प दिलाया। छात्रों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा नशा व्यक्ति और परिवार के नाश की जड़ है। व्यक्ति नशे में उत्तेजना के कारण कई गलत मार्ग अपनाता है। समाज और परिवार में कलह का कारण नशा ही होता है। नशा करके व्यक्ति परिवार में कलह करता है। जिससे परिवार का विकास रुकता है और व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है। उन्होंने कहा इस बढ़ते भौतिकवादी युग में जहां समाज रात दिन अध पतन के गर्त में जा रहा है। सभी की जिमेदारी और अधिक बढ़ जाती है। सभी छात्र छात्राएं अपने परिवार ओर पड़ोस में नशा के आदी व्यक्तियों को रोकने और टोकने का कार्य करेंगे, जिससे समाज को नई दिशा और नया जीवन मिलेगा।
पुनम सविता ने छात्राओं को नशे से होने वाली हानियों और दुष्परिणामों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया गुटखा, तंबाखू, कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों का जनक है। शराब के अत्यधिक सेवन से लिवर किडनी को नुकसान होकर जीवन मंद गति से नष्ट हो जाता है। स्मैक चरस और अफीम जैसे नशे हमारे आंत्रिक तंत्र को बुरी तरह धीरे धीरे नष्ट कर देते हैं। नशा घर परिवार के विकास को अवरुद्ध कर देता है। इस अवसर पर सिलवानी पुलिस स्टाफ के साथ
आवासीय बालिका छात्रावास में
छात्रावास छात्राएं एवं वार्डन उपस्थित रही।



