दमोह में फिर चाकूबाजी, गुंडा टैक्स न देने पर युवक पर हमला

शिवाजी पार्क दुर्गा उत्सव समिति के पास युवक पर कटर से हमला, दो बदमाश FIR में नामजद
दमोह में बदमाशों के हौसले बुलंद, लाठी-डंडों और कटर से युवक लहूलुहान
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। नवरात्रि के पावन पर्व और दशहरा के पहले दमोह में चाकूबाजी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शिवाजी पार्क दुर्गा उत्सव समिति के पास का है, जहां आरती में विलंब होने के बाद दवाई लेने जा रहे रूपेश पाराशर उर्फ छोटे पाराशर पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया।
पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने पहले पैसे की मांग की और न देने पर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जब पीड़ित ने डंडा पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने कटर से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में हमलावरों के नाम रमन चौबे और अभिषेक जाटव बताए हैं। आरोप है कि दोनों युवक खुलेआम “गुंडा टैक्स” की मांग कर रहे थे और पैसे न देने पर इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि लगातार हो रही चाकूबाजी की वारदातों से सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस की सख्ती और बदमाशों के हौसले में आखिर किसकी जीत हो रही है?