Aaj ka Panchang आज का पंचांग मंगलवार, 03 जनवरी 2023
आचार्य श्री गोपी राम (ज्योतिषाचार्य) जिला हिसार हरियाणा मो. 9812224501
✦••• जय श्री हरि •••✦
🧾 आज का पंचाग 🧾
मंगलवार 03 जनवरी 2023
हनुमान जी का मंत्र : हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ।
🐚 आप सभी सनातनियों को कुर्म द्वादशी की हार्दिक शुभकामनायें।।
🌌 दिन (वार) – मंगलवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात दाढ़ी काटने या कटाने से उम्र कम होती है। अत: इस दिन बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए । मंगलवार को बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
मंगलवार को यथासंभव मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करके उन्हें लाल गुलाब, इत्र अर्पित करके बूंदी / लाल पेड़े या गुड़ चने का प्रशाद चढ़ाएं । हनुमान जी की पूजा से भूत-प्रेत, नज़र की बाधा से बचाव होता है, शत्रु परास्त होते है।
🔮 शुभ विक्रम संवत्-2079, शक संवत्-1944, हिजरी सन्-1443, ईस्वी सन्-2022
🌐 संवत्सर नाम-राक्षस
✡️ शक संवत 1944 (शुभकृत् संवत्सर)
☸️ काली सम्वत 5123
☣️ सायन उत्तरायण
🌦️ ऋतु – सौर शिशिर ऋतु
🌤️ मास – पौष माह
🌖 पक्ष – शुक्ल पक्ष
📆 तिथि – द्वादशी 22:48 PM बजे तक उपरान्त त्रयोदशी तिथि है।
✏️ तिथि स्वामी : द्वादशी (बारस) के देवता हैं विष्णु। इस तिथि को भगवान विष्णु की पूजा करने से मनुष्य सदा विजयी होकर समस्त लोक में पूज्य हो जाता है। यह यशप्रदा तिथि हैं।
💫 नक्षत्र – कृत्तिका 17:48 PM तक उपरान्त रोहिणी नक्षत्र है।
🪐 नक्षत्र स्वामी : कृतिका नक्षत्र को कृत्तिका भी कहते हैं। इस नक्षत्र के स्वामी सूर्य और राशि के स्वामी शुक्र हैं।
📢 योग : शुभ – 07:07 ए एम, जनवरी 04 तक
⚡ प्रथम करण : बव – 09:09 ए एम तक
✨ द्वितीय करण : बालव – 10:01 पी एम तक
🔥 गुलिक काल : मंगलवार का गुलिक काल: 12:26 पी एम से 01:43 पी एम
⚜️ दिशाशूल – मंगलवार को उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिये, यदि अत्यावश्यक हो तो कोई गुड़ खाकर यात्रा कर सकते है।
🤖 राहुकाल (अशुभ) – दोपहर 15:00 बजे से 16:30 बजे तक राहु काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए |
🌞 सूर्योदय – प्रातः 06:46:38
🌅 सूर्यास्त – सायं 17:14:32
👸🏻 ब्रह्म मुहूर्त : 05:25 ए एम से 06:20 ए एम
🌇 प्रातः सन्ध्या : 05:53 ए एम से 07:14 ए एम
🌟 अभिजित मुहूर्त : 12:05 पी एम से 12:46 पी एम
🔯 विजय मुहूर्त : 02:09 पी एम से 02:51 पी एम
🐃 गोधूलि मुहूर्त : 05:34 पी एम से 06:01 पी एम
🎆 सायाह्न सन्ध्या : 05:37 पी एम से 06:58 पी एम
💧 अमृत काल : 01:50 पी एम से 03:34 पी एम
🗣️ निशिता मुहूर्त : 11:58 पी एम से 12:53 ए एम, जनवरी 04
🌸 त्रिपुष्कर योग : 07:14 ए एम से 04:26 पी एम
⭐ सर्वार्थ सिद्धि योग : 07:14 ए एम से 04:26 पी एम
🕉️ शुभ योग – आज सुबह 6 बजकर 54 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 7 बजकर 7 मिनट तक
💥 स्थायीजय योग – आज सूर्य उदय से लेकर शाम 4 बजकर 26 मिनट तक
🚓 यात्रा शकुन- दलिया का सेवन कर यात्रा पर निकलें।
👉🏻 आज का मंत्र-ॐ अं अंगारकाय नम:।
🤷🏻♀️ आज का उपाय-हनुमान मंदिर में लाल ध्वजा चढाएं।
🪵 वनस्पति तंत्र उपाय- खैर के वृक्ष में जल चढ़ाएं।
💮 पर्व एवं त्यौहार – सर्वार्थसिद्धि योग/त्रिपुष्कर योग, कूर्म द्वादशी – (पौष, शुक्ल द्वादशी)’ हिन्दी कवि – शमशेर बहादुर सिंह स्मृति दिवस, सावित्रीबाई फुले शिक्षाशास्री जन्मोत्सव, जानकी बल्लभ पटनायक राजनीतिज्ञ जन्म दिवस, रवीन्द्र नाथ टैगोर (शांति निकेतन में ‘पौष मेला’) उद्घाटन दिवस, ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री – जानकी बल्लभ पटनायक जन्म दिवस, भारत के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक सतीश धवन पुण्य तिथि, भारतीय राजनेता जसवंत सिंह जन्म दिवस, स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस जन्म दिवस, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
✍🏼 विशेष – द्वादशी तिथि को मसूर की दाल एवं मसूर से निर्मित कोई भी व्यंजन नहीं खाना न ही दान देना चाहिये। यह इस द्वादशी तिथि में त्याज्य बताया गया है। द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान श्री हरि नारायण हैं। आज द्वादशी तिथि के दिन भगवान नारायण का श्रद्धा-भाव से पूजन करना चाहिये। साथ ही भगवान नारायण के नाम एवं स्तोत्रों जैसे विष्णुसहस्रनाम आदि के पाठ एवं जप से धन, यश एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।
🗼 Vastu tips 🗽
दक्षिण दिशा की ओर सिर रखने का फायदा
वास्तु के अुनसार, दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोने से सेहत अच्छी रहती है और आप तमाम तरह की बीमारियों से दूर रहते हैं. यह मान्यता वैज्ञानिक तथ्यों पर भी आधारित है. मान्यता है कि दक्षिण दिशा में पैर करके सोने से चुंबकीय धारा पैर से प्रवेश करते हुए सिर से निकलती है. इसकी वजह से मानसिक तनाव बढ़ता है और सुबह उठने पर आपका मन भारी लगता है.
पूरब दिशा में रखें सिर इसके अलावा आप चाहें तो पूरब दिशा में सिर और पश्चिम दिशा में पैर रख सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सूरज पूरब की ओर से निकलता है और हिंदू धर्म में सूर्य को जीवनदाता के रूप में माना गया है. ऐसे में पूरब दिशा में पैर करके सोना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए पूरब दिशा मे सिर रखना अच्छा होता है. ऐसा करने से आपकी आयु भी लंबी होती है.
🔑 जीवनोपयोगी कुंजियां
नौकासन योगा आपके शरीर के साथ-साथ मानसिक परेशानियों को भी कम करता है। बढ़े हुए पेट को कम करने के लिए नौकासन योग का सबसे बेहतर विकल्प है। इससे पेट की चर्बी जिस तरह से कम होगी, आप खुद इस बदलाव को देख और महसूस कर पाएंगे।
देर रात न खाएं देर रात को खाना खाना भी पेट की चर्बी बढ़ने का एक प्रमुख कारण है। हमेशा सोने से कम से कम 2 घंटे पहले ही रात का भोजन कर लें। इसके अलावा आप चाहें तो रात के खाने में कुछ हल्का फुल्का ही खाएं। अगर खाना खाने के बाद थोड़ा समय टहलने के लिए निकालेंगे, तो यह सोने पर सुहागा होगा।
🩸 आरोग्य संजीवनी 💊
☘️ डायबिटीज है? यदि हाँ तो डाइट में शामिल करें ये चीजें, जड़ से साफ होगी बीमारी
🫒 करेला डायबिटिज या मधुमेह के रोगियों को सुबह-सुबह खाली पेट करेला का जूस पीने की सलाह दी जाती है। करेला में चैरेंटिन नाम का केमिकल होता है, जो हाई ब्लड ग्लूकोज के लेवल को कम करने के लिए जाना जाता है।
☘ मेथी शुगर से मुकाबला करने में मेथी कारगर हो सकती है। मेथी पेट में शुगर के अवशोषण को धीमा करती है और इंसुलिन को संतुलित रखने में मददगार होती है। ये दोनों प्रभाव डायबिटिज से ग्रस्त लोगों में ब्लड शुगर को कम रखते हैं।
🥙 जामुन डायबिटिज के रोगियों के लिए जामुन एक चमत्कारिक फल है. जामुन के बीज में जैंबोलीन रसायन होता है। ये लंबे समय तक ब्लड शुगर के लेवल को कम रखने के लिए जाना जाता है।
📖 गुरु भक्ति योग 📖
आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हुआ और साल 2023 का आगमन हुआ. ऐसे में हर किसी की तमन्ना रहती है कि नया साल उनके लिए खुशियों की सौगात लेकर आए. इसके लिए वह कई तरह के चीजों को नये सिरे से करने की कोशिश करते हैं. साल 2023 को बेहतर बनाने और धन लाभ के लिए आचार्य श्री गोपी राम की नीतियों का पालन किया जा सकता है. उन्होंने अपने नीति शास्त्र में मानव जीवन को सफल बनाने, धन अर्जित करने के लिए कई सारी बातें बताई हैं. इन नीतियों या बातों को अपनाने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती है.
बचत वर्तमान में जीने के साथ ही हमेशा भविष्य के लिए भी योजना तैयार रहनी चाहिए. जिन लोगों के पास भविष्य के लिए कोई निवेश या योजना नहीं होती, उनको दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि भविष्य के लिए बचत को प्रमुखता हैं. ऐसा करने से ही मां लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं.
आचार्य श्री गोपी राम ने अपने नीति शास्त्र में कहा है कि दिखावा इंसान को फिजूल का दिखावा करने से बचना चाहिए. इंसान को झूठ, छल, कपट और दिखावा गर्त की तरफ ले जाते हैं. इन चीजों से जितनी जल्द हो, जीवन से दूर कर दें, तभी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिल पाएगा.
दान इंसान को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूर दान करना चाहिए. इससे एक तो पुण्य की प्राप्ति होती है, वहीं, दूसरी तरफ मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. हिंदू धर्म में भी दान को काफी महत्वपूर्ण बताया गया है.
कलह घर में हमेशा सभी सदस्यों से प्रेम से बात करना चाहिए. इसके साथ ही बड़े-बुजुर्गों का सम्मान और महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए. जिस परिवार में कभी कलह नहीं होता और हमेशा सुख, शांति का माहौल बने रहता है, वहां हमेशा मां लक्ष्मी वास करती हैं और धन-धान्य की कभी कमी नहीं होने देती है. गृह क्लेश या कलह दरिद्रता को दावत देते हैं.
●●●●●★᭄ॐ नमः श्री हरि नम: ★᭄●●●●●
⚜️ आज द्वादशी तिथि के दिन तुलसी नहीं तोड़ना चाहिये। आज द्वादशी तिथि के दिन भगवान नारायण का पूजन और जप आदि करने से मनुष्य का कोई भी बिगड़ा काम भी बन जाता है। यह द्वादशी तिथि यशोबली अर्थात यश एवं प्रतिष्ठा प्रदान करने वाली तिथि मानी जाती है। यह द्वादशी तिथि सर्वसिद्धिकारी अर्थात अनेकों प्रकार के सिद्धियों को देनेवाली तिथि भी मानी जाती है। यह द्वादशी तिथि भद्रा नाम से विख्यात मानी जाती है। यह द्वादशी तिथि शुक्ल पक्ष में शुभ तथा कृष्ण पक्ष में अशुभ फलदायिनी मानी जाती है।
द्वादशी तिथि में जन्म लेनेवाले व्यक्ति का स्वभाव अस्थिर होता है। इनका मन किसी भी विषय में केन्द्रित नहीं हो पाता है। इस व्यक्ति का मन हर पल चंचल बना रहता है। इस तिथि के जातक का शरीर पतला व कमज़ोर होता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से इनकी स्थिति अच्छी नहीं होती है। ये यात्रा के शौकीन होते हैं और सैर सपाटे का आनन्द लेते रहते हैं।