क्राइम

खेतों में तार फैसिंग में छोडे गए बिजली करंट से 2 लोगों की आकस्मिक मौत

रायसेन पुलिस की आम जनता से अपील
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
हाल ही में थाना गैरतंगज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेरखेड़ी में खेतों में जानवरों को जाने से रोकने के लिए लगायी गयी तार फैंसिंग में खेत मालिक द्वारा करंट छोडा गया था। जिसकी चपेट में आने से हुकुम सिंह आदिवासी पिता कल्याण सिंह उम्र 30 साल निवासी बैरखेड़ी की दिनांक 30 दिसंबर 2021 को आकस्मिक मृत्यु हो गयी।
इसी प्रकार ग्राम मुरपार (गैरतगंज) में भी खेत में लगी तार फैसिंग में छोडे गये करंट की चपेट में आने से प्रेमनारायण हरिजन पिता मोहन लाल हरिजन उम्र 33 साल निवासी ग्राम मुरपार की दिनांक 7.01.2022 को आकस्मिक मृत्यु हो गयी।
पुलिस द्वारा उक्त दोनों प्रकरणों में गैर इरादतन हत्या के तहत गंभीर अपराध मानकर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। करंट फैलाने वालों को अनिवार्य रूप से जेल भेजा जाएगा।
उपरोक्त दोनों ही परिस्थितियों में यदि खेत मालिकों द्वारा खेत में बनी तार फैंसिंग में बिजली करंट नहीं छोडा होता तो शायद दो लोगों को असमय काल के गाल में जाने से बचाया जा सकता था। दोनों व्यक्तियों की मृत्यु से उनके परिजनों को ऐसी क्षति पहुंची है जिसकी पूर्ति किया जाना संभव नहीं है।
इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल एएसपी, अमृत मीणा द्वारा मानवीय आधार पर आम जनता से अपील की जाती है कि आप खेतों में लगी तार फैंसिंग में करंट न फैलायें। बिजली करंट फैलाने से कभी भी जनधन हानि का खतरा हो सकता है। यदि आपके परिजनों द्वारा भी खेत पर रहने के दौरान जरा सी असावधानी बरती गयी तो आपके साथ भी उपरोक्त घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है। इसीलिए आप सभी जहां तक संभव हो सके अपने खेतों की स्वयं रखवाली करें । अथवा खेत रखवाली के लिये मजदूर भी रख सकते हैं। परन्तु खेतों में कंरट फैलाये जाने की स्थिति से बचें ताकि किसी के जीवन की हानि न हो सके।

Related Articles

Back to top button