मध्य प्रदेश

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर प्रशासन सक्रिय

सिलवानी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
सिलवानी। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज हो गई हैं। शनिवार को एसडीएम पी.सी. शाक्य, तहसीलदार सुधीर शुक्ला, जनपद पंचायत सीओ नीलाम रैकवार एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर साफ-सफाई, पेयजल, सड़कों की स्थिति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिवों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुनिश्चित करने को कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि मंत्री के दौरे को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। प्रशासनिक अमले द्वारा व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि दौरा सफल और सुचारु रूप से संपन्न हो सके। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री लखन चंदेल भाजपा नेता नीरज साहू साईं खेड़ा सरपंच शैलेन्द्र रघुवंशी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अजमेर यादव जीतू साहू भोडीया ओम पाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button