मध्य प्रदेश
निम्नापुर ग्राम से 2 किलोमीटर झंडा यात्रा निकालकर जंगल में स्थित नारंगी माता को किया गया अर्पण
सिलवानी। तहसील के निम्नापुर ग्राम से स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा बुधवार को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर ढोल मृदंग बाजांे की थाप पर ग्राम के मंदिर परिसर से पूजन आरती करने के उपरांत झंडा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों की अपार भीड़ के साथ हर्षोल्लास के बीच माता रानी के जयकारों के साथ झंडा यात्रा का आगाज किया गया और घनघोर जंगल में स्थित नारंगी माता के स्थान पर विधि विधान के अनुसार नारंगी माता को झंडा अर्पण किया गया। इस मौके पर उपस्थित निम्नापुर ग्राम के स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश पटेल ने बताया कि ग्राम एवं क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समृद्धि के लिए जंगल की देवी नारंगी माता को पूजन आरती एवं प्रसाद अर्पण करने के बाद झंडा अर्पण किया गया है। इस मौके पर निम्नापुर, रामगढ़ ग्राम के सैकड़ों श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।