महिनों से खराब पड़े हैंडपंप, पीएचई को नहीं मतलब
ग्रामवासियों को हो रही परेशानी, अधिकारी सुनने तैयार नहीं
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत देवरी मंगेला में कई माह से तीन हैंडपंप खराब पड़े हुये है जिस कारण से ग्रामवासियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में देवरी मंगेला सरपंच एवं ग्रामवासियों के द्वारा अनेकों बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। देवरी मंगेला सरपंच ने बताया कि ग्राम में स्कूल के सामने, पड़रिया में आंगनबाड़ी के सामने और मंगेला के कछपुरा टोला में कई माह से हैंडपंप खराब पड़े हुये है। इस संबंध में स्थानीय स्तर पर भी अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन आज तक उक्त खराब हैंडपंप में सुधार नहीं हुआ है जिस कारण से ग्रामवासी उनके पास शिकायत करते है। वर्तमान में बारिश के समय भी पानी की समस्या से ग्रामवासी त्रस्त है। सरपंच ने बताया कि यदि उक्त तीनों हैंडपंप को दुरुस्त कर दिया जाये तो पानी की समस्या खत्म हो जावेगी।
इस संबंध में एस.एल.कोरी.पीएचई विभाग कटनी का कहना है कि आपके माध्यम से उक्त समस्या की जानकारी हुई है। दो-तीन दिन के अंदर उक्त सभी हैंडपंपों को दुरुस्त करवा दिया जावेगा।