मध्य प्रदेश

कॉलोनी वासियों की जान के दुश्मन बने अरिहंत सोनोग्राफी सेंटर और सेवा नर्सिंग होम

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
टीकमगढ़।
जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहे अस्पताल चौराहे के पास स्थित अरिहंत सोनोग्राफी सेंटर और सेवा नर्सिंग होम कॉलोनी वासियों के लिए नासूर बने हुए हैं। और कॉलोनी वासियों सहित कॉलोनी में भ्रमण करने वाले जानवरों एवं गौ वंश की जान के दुश्मन बने हुए हैं।
दोनों ही संस्थानों के संचालक स्वयं तो ऐयरकंडिशन रूम में बैठे रहते हैं। लेकिन बाहर आने जाने वाले कॉलोनी वासियों को सैकड़ों मरीजों और उनके परिजनों के बीच से गुजरना पड़ता है। जिसके कारण कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है।
कॉलोनीवासियों का कहना है कि हमारी कॉलोनी में 4 से 5 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है। जो इन दोनों संस्थानों के आसपास ही निवास करते थे। इनके संक्रमण के कारण ही कॉलोनी में दुर्घटनाएं घटित हुई। यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र ही सख्त कदम नही उठाये तो अपने परिजनों, पड़ोसियों और बच्चों की सुरक्षा हेतु हमें ही ठोस कदम उठाने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। कॉलोनी में एवं मुख्यमार्ग पर ही पार्किंग बनाकर जाम एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न करते हैं।।
ज्ञात हो कि विगत 2 वर्ष से लगातार इन सेंटरों की शिकायतें की जा रही हैं। दोनों ही सेंटर शासन के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन भी नही करतेहै, फिर इनको इन संस्थानों को खोलने की अनुमति किसके द्वारा और कैसे प्रदान की गई। ये सोचनीय विषय है। इसमें कही ना कहीं बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और लेनदेन होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा कोरोना आने के बाद प्रशासन दिन रात एक करता है कि इसको कंट्रोल कैसे किया जाए। लॉक डाउन लगा कि लोगों को परेशान किया जाता है। लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नही जाता कि कोरोना की जड़ को ही समाप्त किया जाए। जब इस प्रकार की भीड़भाड़ किसी की संस्थान पर या बाजार में नही रहेगी तो कोरोना अपनी प्रचंड स्थिति में आ ही नही पायेगा।
सेवा नर्सिंग होम जिसका वायो मेडिकल वेस्ट या तो कॉलोनी की गली में डालते हैं। और बचा हुआ सुबह के समय नगरपालिका की कचरा गाड़ी में। लेकिन ऐसे लोगों पर कार्यवाही ना करते हुए, रोकोटोको अभियान के तहत आने जाने वाले आम आदमी पर कार्यवाही कर प्रशासन कोरोना मुक्त राज्य की आशा लगाए हुए है।
हालांकि टीकमगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा ने इस संबंध में कार्यवाही हेतू आश्वाशन दिया है। कॉलोनीवासियों को एसडीएम महोदय से काफी उम्मीदें हैं।

Related Articles

Back to top button