मध्य प्रदेश
अशोक सिंह बागरी पटवारी संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष चुने गए

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। मप्र पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आह्वान पर पटवारी संघ जिला इकाई व तहसील इकाईयों का निर्वाचन प्रक्रिया रविवार को सिविल लाइन स्थित रेस्ट हाउस कटनी में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह बागरी को कार्यकारी जिलाध्यक्ष चुना गया एवं ढीमरखेड़ा पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष की कमान महेन्द्र त्रिपाठी को सौंपी गई। अशोक सिंह बागरी ने कहा कि जिस तरह से सभी साथियों ने उन पर अपना विश्वास जताया है । उसको लेकर वह पटवारी साथियों के लिए कार्य सुविधा में सुधार, संघ को मजबूती के लिए कार्य, पटवारी संघ के अधिकारों हितों की रक्षा करने सहित और जो भी हर संभव प्रयास होंगे। अशोक सिंह बागरी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने से ढीमरखेड़ा पटवारी संघ के साथियों में हर्ष व्याप्त है।



