मध्य प्रदेश
5 दिन से नदी में फंसी गाय को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाहर निकाला
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा
पलेरा। बुधवार को प्रखंड पलेरा बजरंग दल की टीम एवं ग्राम आलमपुरा एवं ग्राम बेला के कार्यकर्ताओं के सहयोग से गौ माता को गरौली धासान नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजेंद्र राय एवं प्रखंड गोरक्षा प्रमुख रोहित राय हैप्पी विश्वकर्मा, अवधेश कुशवाहा, रामनाथ कुशवाहा ग्राम आलमपुर ग्राम संयोजक दीपक कुशवाहा, राजेश कुशवाहा बेला, वीरेंद्र राय, मनमोहन राय एवं बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से गौ माता को सुरक्षित गरौली धसान नदी से बाहर निकाला।