अभ्यास पुस्तिका वितरण किया गया
सिलवानी। सिलवानी विकासखंड में अभ्यास पुस्तिका वितरण किया जा रहा है, पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से कोविड-19 महामारी के चलते विद्यालय बंद है। विद्यार्थियों की शिक्षा निर्बाध रूप से चलती रहे और जब तक विद्यालय ना खुल जाए तब तक घर से शिक्षा को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा प्रयास अभ्यास पुस्तिका जो कि रोचक एवं आकर्षक चित्रों से सजी है।
बीआरसीसी शैलेंद्र यादव ने बताया की प्रयास अभ्यास पुस्तिका से विद्यार्थी मुस्कुरा कर मजे से पढ़ाई कर पाएंगे। सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों को यह वर्कशीट हल करना एक सुखद और ज्ञानवर्धक अनुभव रहेगा। जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में प्रयास अभ्यास पुस्तिका वितरण की गई जिसमें प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी, बीएसी श्रीमती महज़वी सिद्दीकी, श्रीमती दुर्गा लोधी, गोविंद नामदेव, लक्ष्मीनारायण मालवीय एवं जन शिक्षक उपस्थित रहे।