लोकनृत्य में जिला स्तर पर बेगमगंज प्रथम

ब्यूरो चीफ ; शब्बीर अहमद
बेगमगंज । खेल युवा कल्याण विभाग के निर्देशन में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें रायसेन जिले के सभी विकासखंडों के युवाओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं पर लोकनृत्य बधाई में बेगमगंज की और से संगीत सृजन कला पथक दल में शामिल पूजा सेन, मोनिका चंदेल, सविता चंदेल, हर्षिता प्रजापति, मुस्कान कुशवाहा, बैसाली चंदेल, निक्की चंदेल, सुमित अहिरवार, गौरव अहिरवार, वेष्णवी प्रजापति आदि ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, बीईओ राजेन्द्र श्रीवास्तव, बीआरसी अर्जुन सिंह सिसोदिया,ग्रामीण युवा समन्वयक सुभाष रायकवार, बिहारी अहिरवार, सहित
अनेक गणमान्य नागरिकों शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
आपको बता दें कि
विजेता टीम 4 जनवरी को संभाग स्तरीय युवा उत्सव नर्मदापुरम में शामिल होगी।