मध्य प्रदेश

बेगमगंज – सुल्तानगंज मार्ग आज तीसरी बार फिर हुआ बंद

बेगमगंज । शुक्रवार को पुनः तीसरी बार बेगमगंज मुख्यालय का सड़क संपर्क सुल्तानगंज से सीधे तौर पर टूट गया। सुबह से हो रही तेज वर्षा के चलते पांडाझिर के पास दुधई नदी का अस्थाई रपटा जलमग्न होने से मार्ग बंद हो रहा। उसके ऊपर से 12 फिट पानी होने से आवागमन संभव नही है।
सड़क ठेकेदार की लापरवाही ये रही कि अच्छा -खासा पांडाझिर दुधई नदी पर बना ऊंचा पुल तोड़कर नए पुल का निर्माण शुरू कर दिया ओर आवागमन के लिए उसके बगल से पाइप ओर उस पर मुरम – मिट्टी डालकर एक अस्थाई पुलिया बना दी थी । जिस पर से 8 माह तक आवागमन होता रहा लेकिन समय सीमा में बड़ा पुल नहीं बना पाए और वर्षा ऋतु आ गई ।
एक पखबाड़े के अंदर आज तीसरी बार मार्ग बंद होने से बेगमगंज या सुल्तानगंज अथवा आसपास के दर्जनों गांवों में आने -जाने वालों को 10 किमी का चक्कर लगाकर आनाजाना करना पड़ रहा है।
पूर्वमंत्री रामपाल सिंह के द्वारा बरसते पानी में निरीक्षण किए जाने के बाद ठेकेदार से बोलने एवं प्रशासन की फटकार का ठेकेदार पर कोई असर नहीं हो रहा है और निर्माधाधिन नवीन पुल का काम आज भी कछुआ चाल से चल रहा है। जिसके कारण बार-बार मार्ग बंद होने से हजारों ग्रामीणों को परेशानी उठाना पड़ रही है। यात्री बसे बंद है और आवश्यक काम ठप हो गए हैं।
ऐसे में गंभीररूप से बीमार होने वाले मरीजों को जान का खतरा बना रहता है। उन्हें सागर या सिलवानी ले जाना पड़ रहा है।
इस संबंध में एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि पूर्व में हम लोगों ने लगातार 48 घण्टे मेहनत करके टूटी हुई पुलिया को फिर से बनवाकर आवागमन शुरू करवाया था। बहुत नीचे होने के कारण पानी बढ़ने से पुलिया कम रपटा जलमग्न होने से आवागमन बंद हो गया है। बेरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद इसलिए किया गया है कि कोई जान जोखिम में डालकर उस पर से निकले ना ।

Related Articles

Back to top button