मध्य प्रदेश

पेड़ से टकराई बाइक, चार घायल, एक रिफर

सिलवानी। मंगलवार को राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट पर एक बाइक पेड़ से टकरा गई जिससे चार लोग घायल हो गये। जिन्हें 100 डायल पुलिस वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अपरांह 3 बजे सिलवानी से महज 8 किमी दूर जमुनिया घाट पर जमुनियां से सिलवानी आ रहे अपनी बाइक से चार लोग सिलवानी आ रहे थे कि बाइक एक पेड़ से टकरा गई जिससे बाइक पर सवार चारों सवार घायल हो गये। 100 डायल को सूचना पर घटना स्थल से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी लाया गया। विजयसिंह पिता राजाराम आदिवासी, कमलेश पिता गयाप्रसाद, शिवराजसिंह पिता खिलानसिंह, अशोक पिता प्रेमनारायण का प्राथमिक उपचार सिलवानी में किया गया। एवं अशोक पिता प्रेमनारायण को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रायसेन रिफर किया गया।

Related Articles

Back to top button