मात् वंदना योजना सप्ताह का समापन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। मंगलवार को सेक्टर खरबई 02 में मात् वंदना योजना सप्ताह का समापन किया जिसमे प्रथम गर्भवती पंजीकृत महिलाओं को पुरुस्कृत किया गया
मात् वंदना सप्ताह के समापन में डीपीओ दीपक संजर परियोजना अधिकारी, योगेश राज उपसंचालक संजय गहिरबार, ज्ञानेश खरे, सेक्टर सुपर वाइजर अंजू कोरपे शौर्या दल की सदस्य दर्शना शाक्या, कार्यकर्ता जुलेखा खान, सकुना एवं गर्भबती महिलाये उपस्थित रहीं । 01 सितम्वर से 30 सितम्वर तक राष्ट्रीय पोषण माह ‘कुपोषण छोड़ सुपोषण की और का आयोजन किया । माह में प्रत्येक सप्ताह में अलग अलग थीम हे उसी आधार पर प्रथम सप्ताह ‘मातृ वन्दना योजना’ का मनाया गया। डीपीओ द्वारा गर्भवती महिलाओ को इनके खान-पान के वारे में जानकारी दी गयी । इस कार्यक्रम में छोटे -छोटे बच्चों ने पोषण प्रियदर्शनी की तथा प्रोत्साहन के रूप में बच्चों को पुरुस्कार वितरण किये गए