बाइक सवार आवारा मवेशी से टकराया, इलाज के दौरान मौत
ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
गैरतगंज । शनिवार को रायसेन ज़िले के गैरतगंज नगर में भोपाल-सागर मुख्य सड़क मार्ग पर आवारा मवेशी से टकराने के बाद एक बाइक सवार की दुखद मौत हो गई। घटना शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे शासकीय महाविद्यालय के पास घटित हुई, जहाँ मवेशी से टकराने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और बाइक सवार को गंभीर चोटें आईं।
मृतक की पहचान नोनिक राम अहिरवार पिता उदयभान अहिरवार उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पिपराह, त्योंदा क्षेत्र के रूप में हुई है। नोनिकराम अपनी बाइक से गैरतगंज की ओर आ रहे थे जब अचानक मवेशी सामने आ गई। इस हादसे में उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद, आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया और घायल नोनिकराम को सिविल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया ग्रुपों पर संदेश भेजकर पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद मृतक की पहचान हो पाई और उनके परिजनों को सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर परिजन गैरतगंज पहुंचे, जहाँ मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। यह घटना आवारा मवेशियों से सड़कों पर होने वाले हादसों की गंभीर समस्या को एक बार फिर उजागर करती है।



