मध्य प्रदेश
एसपी की मौजूदगी में मनाया जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का जन्मदिन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। पुलिस थाना कोतवाली में नवागत एसपी विकास कुमार शहवाल की मौजूदगी में एएसपी अमृत मीणा का जन्मदिन असीम उत्साह व धूमधाम से मनाया। जन्मदिन के उपलक्ष्य में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को स्वल्पाहार पार्टी भी दी गई। वहीं एएसपी मीणा से कैक भी कटवाया गया। पुलिस अधिकारी, हेड कांस्टेबिलों सहित आरक्षकों महिला थाने के स्टाफ ने एएसपी को फूलों का गुलदशते भेंट कर उनके जन्मदिन पर शतायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर एसपी शहवाल, एएसपी मीणा, एसडीओपी रायसेन अदिति भावसार, आरआई बीएस चौहान, टीआई आशीष सप्रे मीडिया कर्मी आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए।