चल समारोह मार्ग पर गंदगी, गड्ढे, झूल रहे तार, फैली सामग्री हिन्दू उत्सव समिति ने सौंपा ज्ञापन
दशहरा मैदान को सजाने संबारने के प्रयास ना काफी।
प्रशासन कर रहा नजर अंदाज।
सिलवानी। धार्मिक आस्था के त्यौहारों पर नगर परिषद की उदासीनता एवं लापरवाही से नागरिकों में आक्रोश है। डोल ग्यारस के चल समारोह के दौरान मार्ग की नालियों सफाई कर मलबा को सड़क पर रख दिया गया जिससे श्रद्धालुओं को गंदगी एवं कीचड़ से परेशान होना पड़ा और नगर परिषद को कोसते नजर आये। नाराज हिन्दू उत्सव समिति ने अंनत चतुर्दशी एवं आगामी त्यौहार को एसडीएम के नाम तहसीलदार संजय नागवंशी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल आवश्यक साफ सफाई कराने की मांग की है।
ज्ञातव्य है कि पुलिस विभाग द्वारा गणेशोत्सव के पूर्व थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीएम संघमित्रा बौद्ध की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। बैठक में उपस्थितों द्वारा चल समारोह की साफ, सफाई, सड़क पर फैली सामग्री हटवाने, झूलते बिजली के तारों की मरम्मत, दशहरा मैदान के समीप प्रतिमा स्थल पर साफ, सफाई, सड़क की मरम्मत, बिजली व्यवस्था जैसी समस्यायें बताई गई थी जिस पर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने नगर परिषद सीएमओ राजेन्द्र शर्मा को उक्त बिन्दुओं पर तत्काल व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिये गये थे, वही बिजली कंपनी के आरबी शर्मा को झूलते तारों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये थे। परंतु अभी तक इस ओर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।
तीन साल में 18 बार शांति समिति की बैठक आयोजित हो चुकी है। पर लोगो से ली गई सलाह, सुझाव अमल करने की पहल नही की गई। वही पिछले कई वर्षों से शांति समिति की बैठक में गांधी आश्रम शिव मंदिर, मुख्य मार्ग पर खुले में मांस की दुकाने हटाने का मुद्दा उठाया जाता है। ज्ञातव्य है कि पूर्व में प्रशासन द्वारा मांस की दुकानें मुख्य मार्ग से हटाकर हास्पिटल की बाउंड्री से लगकर जगह आवंटित कर दी गई जिससे पर सभी दुकानदारों ने वहां निर्माण दुकानें संचालित करने लगे। लेकिन पुनः वही दुकानदारों ने मांस की दुकानें मुख्य मार्ग पर संचालन करना प्रारंभ कर दिया है। खुले एवं मुख्य मार्ग, मंदिर के पास दुकानें होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बार शांति समिति की बैठक में मांस की दुकानें हटाने का मुद्दा उठाया गया तो एसडीएम ने सीएमओ को तत्काल कार्यवाही करने एवं पुलिस से सहयोग लेने के निर्देश दिये थे। परंतु नगर परिषद द्वारा इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई है। जिससे हिन्दू समाज में आक्रोश है।
नगर विकास के लिए समर्पित निकाय के अधिकारी विकास को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे है। चाहे विकास सड़कों का हो या नाली अथवा दशहरा मैदान का। लेकिन कही भी विकास नहीं देखा जा रहा है। सड़कों पर बने गड्डे आवामन में परेशानी का कारण बन रहे है तो सड़कों पर बहता क्षतिग्रस्त नालियों का पानी लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है। इतना ही नहीं नगर धार्मिक कार्यक्रमों का साक्षी दशहरा मैदान भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड रहा हैं। बेगम नदी के किनारे वन विभाग कार्यालय जाने वाले मार्ग पर दशहरा मैदान स्थित है। अव्यवस्थित दशहरा मैदान को व्यवस्थित किए जाने को लेकर प्रशासनिक अफसरों, सामाजिक संगठनों के साथ ही स्थानीय सरकार के नुमाइंदों के द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए। फलस्वरुप दशहरा मैदान अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। हालांकि अनेकों बार नागरिकों के द्वारा अधिकारियों से दशहरा मैदान पर मंच बनाने, लाईटिंग किए जाने, पौधारोपण किए जाने, बैठने के लिए कुर्सी रखे जाने, पानी की व्यवस्था किए जाने आदि सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। लेकिन जायज मांग को भी प्राथमिकता नहीं मिल सकी। करीब 21 साल पूर्व जव सिलवानी क्षेत्र बरेली विधान सभा का हिस्सा हुआ करता था। उस समय के तत्कालीन भाजपा विधायक भगवत सिंह पटेल के द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत की गई राशि से गेट का निर्माण कराया था। तब से अब तक मात्र गेट ही खड़ा हुआ है। गेट निर्माण के बाद से इन 21 सालों में एक इंच भी कार्य नहीं कराया जा सका है।
दशहरा मैदान पूर्णतः क्षतिग्रस्त होने व ऊबड़ खाबड़ के साथ ही यहांपर ढलान भी हैं । दशहरा मैदान से सटकर ही बेगम नदी स्थित है। इस नदी के विजय घाट पर गणेश तथा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता हैं विसर्जन के दौरान हादसे की आशंका भी बनी रहती है। क्योंकि नदी पर व्यवस्थित रुप से घाट भी नहीं है। कई सालों पूर्व नदी पर सीढ़ी नुमा घाट बना हुआ था। सीढ़ी से सावधानी पूर्वक उतर कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता था। लेकिन अब घाट ही नहीं बचा है। नगर के हिंदु संगठनो, स्वयं सेवी संस्थाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से दशहरा मैदान को सुव्यवस्थित किए जाने की मांग की है।
इस संबंध में नारायण यादव, अध्यक्ष हिन्दू उत्सव समिति सिलवानी का कहना है कि दशहरा मैदान से अतिक्रमण हटा कर चबुतरा निर्माण, सौंदर्यकरण, पार्क निर्माण सहित अन्य कार्य प्राथमिकता के आधार पर प्रशासन के द्वारा कराए जाने चाहिए।
राजेन्द्र शर्मा सीएमओ नगर परिषद सिलवानी का कहना है कि चल समारोह मार्ग की मरम्मत, एवं दशहरा मैदान की मरम्मत कर आवश्यक प्रकाश की व्यवस्था कराई जा रही है।
