बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्टर : कृष्णकांत सोनी, सियरमऊ।
सियरमऊ। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा मंडल पूर्वी क्षेत्र सिलवानी सियरमऊ के द्वारा मेन मार्केट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर कोविड 1़9 की गाईड लाईन का पालन करते हुए भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। तथा डा. मुखर्जी को श्रद्वा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर सरपंच विक्रम शाह, युवा मोर्चा जिला सदस्य अमित शुक्ला, डॉक्टर दीनबंधु तिवारी, धर्मेंद्र शाह, मंडल उपाध्यक्ष धीरेंद्र शाह, वीरेंद्र कुशवाहा, सौरभ जैन, भानु सोनी, सुजल साहू, गणेश साहू सहित भजापा कार्यकर्ता मौजूद रहे।डॉ. मुखर्जी की दिखाई राह पर चलते हुए राष्ट्र की उन्नति और विकास में योगदान ही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ‘एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे’ के ध्येय की प्राप्ति के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले माँ भारती के सपूत, जनसंघ के संस्थापक, श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।
डॉ. मुखर्जी शिक्षाविद, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में डॉ. मुखर्जी का जन्म हुआ। डॉ. मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे। उन्होंने तुष्टिकरण की नीति का सदैव विरोध किया। श्री अटल बिहारी वाजपेयी, वैद्य गुरुदत्त, डॉ. बर्मन और श्री टेकचंद आदि को लेकर आपने 8 मई 1953 को जम्मू के लिए कूच किया। सीमा प्रवेश के बाद उनको जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। 40 दिन तक डॉ. मुखर्जी जेल में बंद रहे और 23 जून 1953 को जेल में उनका निधन हुआ।