मध्य प्रदेश

भारत के महान व्यक्तित्व श्यामा प्रशाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर ग्राम तूमड़ा में हुआ पौधारोपण

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा।
हमारे देश के महान व्यक्तित्व श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून 1953 के दिन एक विधान एक निशान एक प्रधान सिद्धांत को कायम करने के लिए जम्मू कश्मीर में आंदोलनरत रहते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया और रहस्यमय तरीके से जेल में उनका दुखद निधन हुआ तब से लेकर आज तक हमारे लिए वह महापुरुष राष्ट्रभक्ति के प्रवाह का प्रेरणा पुंज है । आज हम सब ने धारा 370 को हटाकर उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनके किये गए राष्ट्रहित के कार्य हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत का कार्य करेंगे इसी कड़ी में ग्राम इकाई तूमडा में हम सब कार्यकर्ताओं ने उनके पुण्य स्मरण को अविस्मरणीय बनाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम किया गया है। जिसमें पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भारतीय किसान संघ जिलाउपाध्यक्ष राकेश खेमरिया साईंखेड़ा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवा त्रिवेदी, भागवती खेमरिया, विनीता खेमरिया, अभिलाषा बोहरे आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button