भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कोविड केयर सेंटर पर मरीजों एवं ड्यूटी पर तैनात स्टाफ़ को फल वितरित किये
सिलवानी । कोविड-19 में जहां सिलवानी विधानसभा के विधायक एवं पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह के अथक प्रयासों से सिलवानी की कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में कोविड केयर सेंटर बनाया गया। जहां मरीजों की सुविधा हेतु 25 पलंग का सभी सुविधाओं से युक्त कोविड सेन्टर की शुरुआत की गई। वहीं विधायक रामपाल सिंह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को यह भी संदेश दिया गया कि वह मौके पर पहुंचकर समय-समय पर मरीजों का हालचाल ले एवं उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इस बात की जानकारी कार्यकर्ता उनको फोन के माध्यम से उपलब्ध कराएं। जिससे कि मौके पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके। सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल सिंह के निर्देश एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला के सानिध्य में शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा नगर सिलवानी द्वारा कोविड केयर सेंटर पर मरीजो एवं ड्यूटी पर तैनात स्टाफ़ को फल वितरित किये गए। इस अवसर पर प्रदीप कुशवाहा, अरविंद पाठक, विक्रम सोनी,अमित रैकवार, हीरेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।