हेल्थ
सिविल अस्पताल में ब्लड ट्रांसफ्यूसीअन की सुविधा शुरू

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । सिविल अस्पताल के जब से सीबीएमओ डॉक्टर नितिन तोमर बने हैं कई गंभीर बीमारियों का उपचार शुरू हो गया है एक और नई पारी की शुरुआत करते हुए गर्भवती महिला को खून की कमी होने पर सफलतापूर्वक खून चढ़ाया गया।
एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की कमी वाली ग्राम खिरेंटी निवासी
गर्भवती महिला पूजा दांगी को पहली बार यह सुविधा प्रदान की गई।
अब रक्त की कमी वाले मरीजों को जिला चिकित्सालय या सागर भोपाल नहीं जाना पड़ेगा यह सुविधा अब उन्हें सिविल अस्पताल में ही उपलब्ध हो सकेगी।