मध्य प्रदेश
कोबिड सेंटर पर जैन समाज की ओर से नाश्ता और भोजन व्यवस्था।
सिलवानी। सेवा ही संकल्प के साथ विधायक ठाकुर रामपालसिंह राजपूत के निर्देशानुसार एवं मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला के मार्गदर्शन शुक्रवार से 25 बेड के नवीन कोबिड सेंटर पर अखंड जैन समाज सिलवानी की ओर से सुबह का नाश्ता दोनों समय के भोजन की ब्यवस्था हो गई है । जिसकी सहमति अध्यक्ष चंद्रकुमार जैन द्वारा दी गई । इस सेंटर पर जितने भी मरीज आएंगे उनको सुबह का नाश्ता एवं दोनों समय के भोजन ब्यवस्था जैन समाज की ओर से रहेगी।
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।