मध्य प्रदेश

जन जागरूकता में कोरोना वॉलेंटियर निभा रहे अहम भूमिका।

सिलवानी। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सिलवानी तहसील के ग्राम रम्पुरा दाखली में ग्रामवासियो में और कोरोना न फैले इसके लिए ग्राम पंचायत कीरतपुर के ग्राम रम्पुरा दाखली में कोरोना की जानकारी देते हुए ग्राम चौकीदार मिथलेश मेहरा ग्राम पंचायत के दोनों ग्रामों में सैनिटाइजर मास्क वितरण सेनेटिजर वितरण का कार्य पूर्ण किया गया। लोगो को बिना कारण के घर से नही निकलने, आवश्यक होने पर मास्क लगाकर निकले और बार बार साबुन से हाथ धोये और सोशल डिंस्टेन्स का पालन करने के लिये प्रेरित किया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलेंटियर ग्रामो में जन जागरूकता में अहम भूमिका निभा रहे है।
इस कार्य में ग्राम पंचायत सचिव महेंद्रसिंह धाकड़, रोजगर सहायक सचिव बृजमोहन चतुर्वेदी, आशा कार्यकर्ता पुष्पा लोधी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री शर्मा, अनीता लोधी कोरोना वॉलेंटियर संतोष धाकड़, प्रवीण कुशवहा, अमित लोधी, राजेश धाकड़, सचिन लोधी द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button