अनुकम्पा नियुक्ति तथा पेंशन संबंधी प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही- कलेक्टर
कलेक्टर ने की समय सीमा वाले विभागीय पत्रों की समीक्षा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा विभागों के समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए लंबित पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी शासकीय सेवक की कोविड-19 से मृत्यु हुई तो संबंधित के अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने पेंशन प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भार्गव ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही कर शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराकरण होने पर संबंधित शिकायतकर्ता को अवगत भी कराया जाए। जिले में मूंग उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने शासन के निर्देशानुसार उपार्जन कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भार्गव ने पीओ डूडा पी.के. चावला को सभी नगरीय निकायों में नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए जिससे कि बारिश होने पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो। उन्होंने पानी में डूबने, सर्पदंश, आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने संबंधी प्रकरणों में आरबीसी 64 के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ पी.सी. शर्मा सहित अनेक जिला अधिकारी उपस्थित थे।