कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान निर्धारित लक्ष्य से अधिक उपलब्धि प्राप्त होने पर कलेक्टर ने दी बधाई
रायसेन । जिले में अधिक से अधिक पात्र लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए 21 जून से प्रारंभ किए गए वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरूद्ध 40 हजार 981 लोगों ने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। कलेक्ट उमाशंकर भार्गव द्वारा जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान में प्रथम दिवस निर्धारित लक्ष्य से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने पर शासकीय अमले सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मगुरू, पत्रकार, विभिन्न संगठनों सहित सभी वर्ग के व्यक्ति जिन्होंने टीकाकरण अभियान में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से भागीदारी की, उन्हें बधाई और धन्यवाद दिया है।
कलेक्टर भार्गव ने नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने जागरूकता का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई, जिससे निर्धारित लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल हुई। उन्होंने कहा कि हमें यहां रूकना नहीं हैं। जिले के सभी पात्र नागरिकों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है। उन्हें आशा है कि आगे भी सभी उत्साह के साथ वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने में सहभागिता करेंगे।
कलेक्टर भार्गव ने जिले के ऐसे नागरिक जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनसे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध वैक्सीन सबसे कारगार हथियार है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कोविड टीका लगवा लिया है, वह दूसरे नागरिकों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। वैक्सीन लगवाने के बाद भी गाइड लाइन का पालन जरूरी है। इसके लिए मास्क का उपयोग करें, आवश्यक दूरी बनाए रखें, भीड़-भाड़ में नहीं जाएँ, आवश्यक होने पर ही घर से निकले तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोये या सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें।