मध्य प्रदेश

कोरोना कर्फ्यू, श्री गुरुकुल स्कूल में कराई जा रही थी परीक्षा, FIR के निर्देश

रिपोर्टर : राहुल सक्सेना गुना।


गुना। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में शिक्षण संस्थान पूरी तरीके से बंद है। बावजूद इसके पूरी दबंगाई के साथ श्री गुरुकुल स्कूल में कक्षा 10 की परीक्षाएं संचालित की जा रही थी। जागरूक लोगों ने प्रशासन को सूचना दी, मौके पर टीम पहुंची और अब एफआईआर के निर्देश जारी किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, और सोशल मीडिया पर जारी पोस्टों के मुताबिक कमला भवन के पीछे स्थित श्री गुरुकुल स्कूल के दो कमरों में 40-50 छात्रों को बिठाकर दसवीं की परीक्षा कराई जा रही थी। बच्चों को विद्यालय के अंदर ताले में बंद कर परीक्षा प्रारंभ करवा दी गई परिजनों द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई। पुलिस प्रशासन की टीम आई तभी स्कूल का संचालक नंगे पैर स्कूल से निकलने का प्रयास करने लगा । कुछ ही दूरी पर पुलिस के जवानों ने उसको वापस स्कूल के अंदर प्रवेश कराया।
राजस्व विभाग से रमाशंकर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि स्कूल के दो कमरों में 40- 50 छात्रों को बिठाकर दसवीं की परीक्षा संचालित की जा रही थी। बच्चों के हाथ में पेपर थे। स्कूल के पास किसी प्रकार की कोई परमिशन शिक्षा विभाग के द्वारा नहीं ली गई थी। और कोरोना काल में धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा था। कोरोना नियमों का पालन भी नहीं हो रहा था। हमें एसडीएम गुना की तरफ से निर्देश मिले हैं कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जावे। हमने शिक्षा विभाग के लोगों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने भेजा है। स्कूल में शिक्षा विभाग की तरफ से गए टाटिया ने बताया कि हमें निर्देश मिले हैं एफआईआर दर्ज कराने के और हम सिटी कोतवाली एफआईआर दर्ज कराने जा रहे हैं। श्री गुरुकुल स्कूल में कोविड-19 का उल्लंघन हो रहा था। इस दौरान परीक्षा भी आयोजित की गई थी।
इस संबंध में कलेक्टर गुना फ्रेंक नोबल ए. का कहना है कि श्री गुरुकुल स्कूल के मामले में तहसीलदार की टीम भेजी है। यदि धारा 144 का उल्लंघन हुआ है तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

Related Articles

Back to top button