कोरोना अपडेट : कोरोना की दस्तक, एक दिन पहले मिले 2 पॉजिटिव मरीज, कोरोना रिटर्न से लोगों में मचा हड़कंप
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। वैश्विक महामारी कोविड की बंदिशों के खत्म होते ही फिर से कोरोना के मरीज मिलना शुरू हो गए है। एक दिन पहले कोरोना के दो नए मरीज मंडीदीप में मिले थे। इनके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। कोविड महामारी के यह सभी मरीज मंडीदीप और औबेदुल्लागंज क्षेत्र में ही पाए गए है।वे मरीज भी बाहर के जिलों से लौटकर आए हैं और उनकी कोरोना की जांच भी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल और भोपाल स्टेशन पर हुई है, वहां पर यह लोग पॉजिटिव निकले तो उनके पते के आधार पर यह जानकारी रायसेन जिले के स्वास्थ्य विभाग को मिली है।
इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कोविड के यह नए मरीज 10 दिनों के भीतर मिले है। जब से यह सूची स्वास्थ्य विभाग को मिली है, तब से स्वास्थ्य विभाग का अमला संक्रमित मरीजों के उक्त पते पर उन्हें खोज रहा और उनके परिवार के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की कोरोना की जांच करवाई जा रही है। अब तक 10 लोगों की जानकारी मिल गई है, उनमें से चार लोगों को होम क्वारेंटाइन करवा दिया है।जबकि छह लोगों का स्वास्थ्य ठीक है और 4 लोगों ने अपने आपको को बाहर चला जाना बताया है।
मरीजों की है ट्रैवल हिस्ट्री….
कोरोना के जो नए मरीज मिले हैं, उनमें कोई वाराणसी से लौटा है तो कोई अपने व्यापार के सिलसिले में दूसरे शहरों दिल्ली आदि शहर से होकर वापस आया है। वहां पर संक्रमित होने के बाद वे यहां पर आए हैं। रेलवे स्टेशन पर उनकी जांच हुई है। फिर भी जिले में सतर्कता के साथ ही जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। – डॉ. दिनेश खत्री, सीएमएचओ।