क्राइम

धोखाधड़ी : दो युवकों ने श्रमिक कार्ड बनाने मशीन पर लगवाया अंगूठा, खाते से कटे 20 हजार रुपये, ठगे गए

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जनपद पंचायत साँची के तहत आने वाली ग्राम पंचायत गीदगढ़ के महुआखेड़ा में सुबह 10 बजे बाइक से दो युवक आए थे। जिन्होंने श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर चार ग्रामीणों को अंगूठा लगवा कर ठग लिया है। दो ग्रामीणों के खाते से 10-10 हजार रुपए और दो के खाते से 6-6 हजार रुपए निकाल लिए गए है। ग्रामीणों को राशि निकलने का पता तब चला, जब यह युवक गांव से चले गए और उनके बच्चों के मोबाइल पर राशि निकल जाने के एक के बाद एक आए मैसेज से।
ठगे जाने के बाद यह ग्रामीण दीवानगंज पुलिस चौकी पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। ठगी का शिकार हुए महुआखेड़ा निवासी हीरालाल गौड़ ने बताया कि सुबह 10 बजे बिना नंबर की पल्सर गाड़ी से दो युवक आए थे। दोनों ने गांव के लोगों से कहा कि जिनके श्रमिक कार्ड अब तक नहीं बने है, वे यह कार्ड बनवाने के लिए सरकार की तरफ से आए हैं।
ग्रामीण उनकी बातों में आ गए और अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी का नंबर लेकर उसे लेपटॉप दर्ज करने लगे । मशीन पर उनके अंगूठे लगवा लिए। इन युवकों के जाने के बाद हीरालाल गौड के खाते से दो बार में 10-10 हजार, हरिराम पिता नाथूराम के खाते से पहली बार 10 हजार और तीन बार में दो-दो हजार, हरीराम की बड़ी बहू पुष्पा बाई पति शिवनारायण के खाते से भी अंगूठा लगाकर 800 रुपए ट्रांसफर कर लिए गए। हरीराम की पत्नी तुलसीबाई के खाते से भी 1500 रुपए निकाल लिए गए है। जब से ग्रामीणों परेशानी हैं।
ग्रामीणों से ठगी करने की शिकायत मिली है….
ग्रामीणों को श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर ठगने की जानकारी मिली है। ग्रामीणों से बैंक से राशि निकलने संबंधी कागज लाने को कहा गया है। इसके बाद ठगी करने वाले युवकों पर कार्रवाई करेंगे। – सतेंद्र दुबे, चौकी प्रभारी दीवानगंज।

Related Articles

Back to top button