मध्य प्रदेश
कोरोना वालेंटियर चला रहे रोको टोको अभियान
साईंखेड़ा। सोमवार को साईंखेड़ा में कोरोना वालेंटियर एवं टीम सृजाम्यहम द्वारा मास्क न लगाने वालों के लिए रोको टोको अभियान चलाया एवं मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जिससे वर्तमान में चल रही कोरोना जैसी महामारी आपदा को नियंत्रित किया जा सके रोको टोको अभियान में कोरोना वालेंटियर राकेश खेमरिया , स्वप्निल सोनी एवं टीम सृजाम्यहम के हिमांशु दीक्षित , निशांत बसेडिया , अरुण रजक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा (नरसिंहपुर)