क्राइम
बरेली के पास अज्ञात युवक की मिली लाश।
रायसेन। पलकमती नदी के पुल के पास मिली युबक की सिर कुचली लाश। युवक की पहचान छुपाने के लिये किसी चीज से कुचला गया उसका सिर।
बरेली थाना प्रभारी राजीव जांगले दलबल सहित मौके पर पहुँचे। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये बरेली स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। नेशनल हाईवे 12 बरेली के पास पलकमती नदी के पास की घटना।
रिपोर्टर : अजय गोहिल रायसेन।