खेत में युवक की करंट से मौत, शौच के लिय गये युवक की खेत की फेसिंग में फैले करंट से हादसा
रिपोर्टर : प्रकाश जाटव
गढ़ी। तहसील क्षेत्र से ग्राम अगरिया कला में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति सुबह के समय गांव के बाहर एक खेत में शौच के लिए गया था। जहां खेत की फेसिंग में फैला करंट ने उसको अपनी जकड़ में ले लिया जिससे मौके पर ही उससे दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अगरिया कला निवासी सुरेश पिता करण सिंह गुर्जर 40 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई है। परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया है कि मृतक गुरुवार की सुबह शौच के लिए गांव से बाहर खेत गया था। खेत में जाते समय मेड पर लगी लोहे के तारों की फेसिंग को पार करते समय उसमें फैला करंट उसे लग गया । बताया जाता है की उक्त खेत ग्राम के ही जगदीश राठी नामक किसान का है । जो प्रधानमंत्री मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित है। इसके दो माह पूर्व भी इसी खेत में एक मवेशी की भी फेसिंग के करंट की चपेट में आने से मौत हुई थी। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने डोरी बल्ब की मदद से तारों में करंट का परिक्षण भी किया जिस पर बल्व जलते ही करंट की पुष्टि भी हो गई। वहीं एसडीओपी सुनील बरकडे ने बताया कि जिस खेत में घटना हुआ वह जगदीश राठी नामक की बारीकी से जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।