मध्य प्रदेश

सरस्वती शिशु मंदिर में हस्तनिर्मित पत्रिका का विमोचन

सिलवानी। सरस्वती विद्या मंदिर सिलवानी में कक्षा पांचवी से बारहवीं तक के सभी भैया बहनों ने हस्तनिर्मित पत्रिका का निर्माण किया। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, कला, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, कबाड़ से जुगाड़ , देश- विदेश ज्ञान, संस्कृति अन्य अनेक विधाओं का समावेश किया।
सभी हस्तनिर्मित पत्रिका का विमोचन विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के भोपाल विभाग के विभाग समन्वयक गुरुचरण गौड़ एवं जनजातीय शिक्षा के सह प्रान्त प्रमुख रूपसिंह लोहाने द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभाग समन्वयक द्वारा बच्चो की मेहनत को खूब सराहा गया, उन्होंने बताया कि हस्तनिर्मित पत्रिका तो सभी विद्यालयों द्वारा बनाए जाते हैं लेकिन जितनी सुन्दर हस्त निर्मित पत्रिका का निर्माण शिशु मंदिर सिलवानी के भैया बहनों द्वारा किया गया है वो उन्हें अन्यत्र देखने को नही मिली। आचार्य परिवार की प्रेरणा के द्वारा ही विद्यार्थी कुछ अनोखा करने का प्रयास करते है। भैया बहनों द्वारा जो हस्तनिर्मित पत्रिका बनाए गए उनके नाम – बालरंग,अभुद्वय, ज्ञान त्रिपथगा, संवर्धना, काव्य प्रतिभा, पुष्पांजलि, अरुणिमा एवं ज्ञानदा हैं।
विद्यालय प्राचार्य विनय कुमार शर्मा ने बताया कि हस्तनिर्मित पत्र पत्रिकाएं बच्चो की मौलिकता को एक साकार रूप देती हैं। वे अपनी कल्पनाशीलता को पत्रिका में उकेर उसे सजीव बनाने का कार्य करते है और अपनी अभिव्यक्ति को निखारते है।
पत्रिका विमोचन के इस कार्यक्रम में वीर शिवाजी शिक्षण समिति के अध्यक्ष किशोरसिंह शेखावत, उपाध्यक्ष महेश नामदेव, कोषाध्यक्ष अरुण जैन एवं विदयालय के सभी आचार्य दीदी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button