मध्य प्रदेश

हिंदी सप्ताह के प्रथम दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिलवानी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिलवानी में बुधवार को हिंदी सप्ताह के प्रथम दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय के रूप में राम मंदिर निर्माण भैया-बहिनो को दिया गया। जिसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 के भैया बहिनों ने भाग लिया उन्होंने विषय अनुरूप उसके पक्ष व विपक्ष में विभिन्न तर्क प्रस्तुत किये सभी भैया बहनों के आंतरिक विचार का प्रदर्शन सराहनीय रहा। भैया बहनों की श्रीराम के प्रति आस्था का प्रमाण आज वाद- विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत पता चला।
हिंदी सप्ताह के अंतर्गत श्रुतलेखन, चित्रकला, गीत-गायन, हिंदी काव्य गोष्टी, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिससे भैया बहिनों का सर्वांगीण विकास हो सके।
विद्यालय के प्राचार्य विनयकुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालय के आचार्य/ दीदियों हेतु भी निबंध लेखन में प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 11 सितम्बर को किया जाएगा। हिंदी सप्ताह के इस पूरे कार्यक्रम में सप्ताह भर अलग-अलग निर्णायको द्वारा प्रतियोगिता के माध्यम से निर्णय दिए जाएंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, निर्णायक, आचार्य /दीदी व भैया-बहिन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button