मध्य प्रदेश
महिला को जहरीले सांप ने डसा, आधी रात में उपचार के दौरान हुई मौत
कोतवाली पुलिस रायसेन ने किया मर्ग कायम
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। थाना कोतवाली के तहत रायपुर रमसिया गांव में कल रात लगभग 8 बजे रानी बाई बैरागी पति धन सिंह उम्र करीब 30 वर्ष महिलाओं के साथ शौच करने गई थी। घर लौटते समय रास्ते में किसी जहरीले सर्प ने डस लिया। यह बात उसने अपने पति धन सिंह परिजनों से कही। रात लगभग 2 बजे उसकी तबियत जब ज्यादा खराब होने लगी। परिजन उसका इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां ड्यूटी डॉक्टरों ने उसे उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी टीआई आशीष सप्रे ने बताया कि बुधवार को सुबह सर्पदंश से पीडित महिला के शव का मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।