साईंखेड़ा की मुख्य सडक को सीसी रोड बनाऐ जाने की मांग
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा। नगर परिषद साईखेडा के बीचो बीच से निकलने वाली मुख्य सडक़ एसएच 44 के परखच्चे उड गये है, जगह जगह बडे बडे गड्ढे हो गये जिससे मोटर साईकिल चालक आये दिन चोटिल हो रहे। सडक से प्रतिदिन भारी वाहन डम्पर ट्रको, बसो का आना जाना लगा रहता है, तेज दौडते वाहन सडक़ पर पडी धूल के गुब्बारे से आने जाने वाले वाहन चालक राहगीर और दुकानदारो को भारी परेशानी होती है, दुकानो का समान धूल से खराब होता है। साईखेडा की मुख्य सडक एमपीआरडीसी ने बनाई थी, कंपनी को शहर में और रहवासी इलाके में सडक़ को सीसी रोड और सडक के दोनो ओर नाली फुटपाथ बनाने का प्रावधान होता है लेकिन कंपनी ने नियमों को ताक पर रखते हुए नगर के बीचो बीच डामर रोड बना डाली है जिससे के परखच्चे उड गये है। उक्त सडक़ को नगर वासियों ने शासन प्रशासन से सीमेंट सड़क, फुटपाथ और दोनों ओर नालियां बनाने की मांग की है, मुख्य सडक यदि गुणवत्ता वाली सीमेंट सडक़ बन जाती है नगर वासियों को धूल कीचड और गंदगी से मुक्ति मिलेगी।