मध्य प्रदेश

एसडीएम को ज्ञापन सौंपा : अध्यापक, शिक्षक बोले- पुरानी पेंशन बहाल की जाए

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
शिक्षक, अध्यापकों ने रविवार को एसडीएम कार्यालय रैली लेकर पहुंचे। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली और क्रमोन्नति का लाभ दिलाने को लेकर सीएम के नाम एसडीएम एलके खरे को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अध्यापकों, शिक्षकों ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से 10 अगस्त 2018 को आदेश जारी किया गया था। जिसमें शैक्षिक संवर्ग में सम्मिलित होने के बाद अध्यापक संवर्ग की पदोन्नति/क्रमों के लिए वरिष्ठता स्पष्ट नहीं की गई थी।
जिसमें निर्देश था कि सेवा शर्त पृथक से जारी की जाएगी। इसके बाद पत्र क्रमांक 27 जुलाई 2019 में सेवा शर्तें जारी की गईं। जिसके बिन्दु क्रमांक 3.2 में स्पष्ट किया गया।पदोन्नत/क्रमोन्नति के लिए नवीन संवर्ग में क्रमोन्नति के लिए नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाएगी। इसके बाद भी नवीन शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्त अध्यापक संवर्ग की क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। संदर्भ बिंदु 3 के अनुसार शासन ने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की क्रमोन्नति पर रोक लगा दी।
ऐसे में अध्यापक संवर्ग की क्रमोन्नति के लिए आदेश करें। जिससे नवीन शैक्षिक संवर्ग में नियुक्त अध्यापकों की क्रमोन्नति हो सके और सभी को क्रमोन्नति का लाभ मिल सके। इस दौरान आजाद अध्यापक संघ रायसेन के सूर्य प्रकाश सक्सेना, शिक्षक घनश्याम सेन, ओमकार राठौर, राकेश अहिरवार, प्रमोद दुबे, कैलाश शाक्या
प्रांतीय उपाध्यक्ष सीताराम रैकवार, प्रांतीय पदाधिकारी राजकुमार खत्री, भोपाल संभाग उपाध्यक्ष प्रेम नारायण लोधी, रंनधाता सिंह, रायसेन जिला संयोजक राजेश जोशी, जिला कोषाध्यक्ष भंवर सिंह मौर्य, जिला प्रवक्ता मनोज शाक्य, जिला सचिव राजकुमार धाकड़, सांची ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्रसिंह बघेल, भोपाल संभाग से संगठन मंत्री भागवती वर्मा ,
मसर्रत सुल्तान, बाजीदा तबस्सुम, श्रीमती प्रतिमा सराठे , अविनाश श्रीवास्तव, जीतेंद्रसिंह चौहान, राजकुमार सेन, अरविंद दुबे, सत्य प्रकाश तिवारी, महेंद्र सिंह लोधी, धीरजसिंह लोधी, देवेंद्र यादव आदि उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button