मूलभूत सुविधाओं से वंचित है बगारभाटा के आदिवासी परिवार, विधायक के मार्गदर्शन में संजय अहिरवार कर रहे नगर की समस्याओं का निराकरण
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा ।
पलेरा । कहने को तो पलेरा नगरीय निकाय क्षेत्र है, यहां जनप्रतिनिधियों द्वारा कराये गए विकास की चर्चाएं प्रदेश भर में फैली हुई हैं। लेकिन यहां की आदिवासी बाहुल्य वार्ड क्रमांक 3 की दुर्दशा ग्रामीण क्षेत्रों से बदतर बनी हुई है। विकास के नाम का ढिंढोरा पीटने वाले जनप्रतिनिधि यहां की समस्याओं से अंजान बने हुए हैं। प्रशासन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित आदिवासी परिवार भी ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों से दरकार लगाते लगाते थक चुके हैं और भगवान भरोसे दिन गुजार रहे हैं। बताया गया है कि आदिवासियों की इस बस्ती में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की परेशानी बनी हुई है, जिसके चलते आदिवासी परिवारों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। वर्षा काल के समय में इन गरीब परिवारों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां के हालातों को देखते हुए शासन प्रशासन के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। फिलहाल यहां के आदिवासी परिवारों ने जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी से यहां की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है।
युवा नेता संजय अहिरबार पहुंचे बगार भाटा :
मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे इन आदिवासी परिवारों के बीच नगर के युवा भाजपा नेता संजय अहिरवार गरीबों के हमदर्द बनकर पहुंचे। संजय ने चौपाल लगाकर गरीब परिवारों की समस्याओं को सुनते हुए स्थानीय विधायक राहुल सिंह से निराकरण कराने की बात कही है। संजय ने कहा कि बह बगारभाटा बस्ती की समस्याओं के संबंध में विधायक राहुल सिंह जी से चर्चा कर इन गरीब परिवारों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने का हर संभव प्रयास करेंगे।